कानपुर: देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. पहले यह लॉकडाउन 21 दिन का था उसके बाद इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया. वहीं अब 4 मई से लॉकडाउन-3 शुरू हो गया है, जो 17 मई तक चलेगा. इस बार लॉकडाउन में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कई राहत दी गई हैं, जो रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन के लिए अलग-अलग हैं.
कानपुर महानगर में कोरोना संक्रमण बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने साफ कर दिया कि कानपुर में किसी भी तरीके की कोई रियायत नहीं दी जाएगी. केंद्र और प्रदेश सरकार ने अन्य शहरों और जिलों के लिए गाइडलाइन जारी की थी कि इनमें रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में क्या खुलेगा क्या नहीं खुलेगा. इसके लेकर कानपुर वासियों को खुशी थी कि अब उन्हें कुछ राहत मिलेगी.
वहीं अब डीएम ने साफ कर दिया कि कानपुर में किसी भी तरीके की कोई छूट नहीं दी जाएगी. जो पाबंदियां पहले लागू थी वैसी पाबंदियां लॉकडाउन-3 में भी लागू रहेंगी. किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी. 17 मई तक वैसी पाबंदियां लगी रहेंगी.
ये भी पढ़ें- सैकड़ों मजदूरों ने कानपुर-लखनऊ हाईवे किया जाम