ETV Bharat / state

कानपुर: 4 महीने से गुमशुदा लड़की की नहीं लिखी FIR, एडीजी ने दिए जांच के आदेश - adg kanpur

यूपी के कानपुर में महिला अपराधों को लेकर शिकायत सुनवाई पर पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. चार महीने से गायब लड़की के परिजनों ने जब लापता की रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए तो पुलिस ने एफआईआर तक नहीं लिखी.

etv bharat
लापता लड़की.
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 11:32 PM IST

कानपुरः यूपी में महिला हिंसा पर कानपुर पुलिस कितनी गंभीर है, यह बताने के लिए एडीजी ऑफिस में रोती हुई बैठी सपना बाधवानी को देखना ही काफी है. इनकी 35 वर्षीय बेटी निधि बासवानी 6 अगस्त को चकेरी थाना क्षेत्र से गायब हो गई थी. निधि का सिम पुलिस को एक अपराधी के घर से बरामद हो चुका है, लेकिन चकेरी पुलिस का खेल देखिए कि चार महीने बाद भी उसने मामले में एफआईआर तक नहीं दर्ज की. वहीं सिर्फ गुमशुदगी की रिपोर्ट ही लिखकर पुलिस घर वालों को टरका रही है.

पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR.

कहीं से मदद न मिलती देख पीड़ित परिवार सोमवार को एडीजी ऑफिस पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई. निधि की छोटी बहन आंचल जो एक एयर लाइंस में अधिकारी हैं. उन्होंने जब थानेदार से बहन की काल रिकार्डिंग निकलवाने की मांग की तो थानेदार ने आंचल से अभद्र तरीके से बात की. थानेदार से की गई बातचीत की रिकार्डिंग आंचल ने कर ली. वहीं निधि की मां का आरोप है कि थाने की पुलिस उनसे मजाक करती है की बेटी की शादी क्यों नहीं की.

इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात: नहीं मिला न्याय तो गैंगरेप पीड़िता ने लगा ली फांसी

वहीं कानपुर जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश को पूरी घटना की जानकारी हुई तो वह पहले हैरान रह गए. बाद में उन्होंने फोन पर ही एसपी को आदेश देकर लड़की के अपहरण की तुरंत एफआईआर लिखने और चौबीस घंटे में पूरी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. साथ ही थानेदार की रिकार्डिंग सुन जांच के आदेश दिए हैं.

एडीजी का कहना है लड़की के लापता होने के चार महीने बाद भी एफआईआर न होना गलत है. मामले में अपहरण की एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. साथ ही थानेदार की अभद्र व्यवहार को लेकर भी जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है.

कानपुरः यूपी में महिला हिंसा पर कानपुर पुलिस कितनी गंभीर है, यह बताने के लिए एडीजी ऑफिस में रोती हुई बैठी सपना बाधवानी को देखना ही काफी है. इनकी 35 वर्षीय बेटी निधि बासवानी 6 अगस्त को चकेरी थाना क्षेत्र से गायब हो गई थी. निधि का सिम पुलिस को एक अपराधी के घर से बरामद हो चुका है, लेकिन चकेरी पुलिस का खेल देखिए कि चार महीने बाद भी उसने मामले में एफआईआर तक नहीं दर्ज की. वहीं सिर्फ गुमशुदगी की रिपोर्ट ही लिखकर पुलिस घर वालों को टरका रही है.

पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR.

कहीं से मदद न मिलती देख पीड़ित परिवार सोमवार को एडीजी ऑफिस पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई. निधि की छोटी बहन आंचल जो एक एयर लाइंस में अधिकारी हैं. उन्होंने जब थानेदार से बहन की काल रिकार्डिंग निकलवाने की मांग की तो थानेदार ने आंचल से अभद्र तरीके से बात की. थानेदार से की गई बातचीत की रिकार्डिंग आंचल ने कर ली. वहीं निधि की मां का आरोप है कि थाने की पुलिस उनसे मजाक करती है की बेटी की शादी क्यों नहीं की.

इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात: नहीं मिला न्याय तो गैंगरेप पीड़िता ने लगा ली फांसी

वहीं कानपुर जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश को पूरी घटना की जानकारी हुई तो वह पहले हैरान रह गए. बाद में उन्होंने फोन पर ही एसपी को आदेश देकर लड़की के अपहरण की तुरंत एफआईआर लिखने और चौबीस घंटे में पूरी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. साथ ही थानेदार की रिकार्डिंग सुन जांच के आदेश दिए हैं.

एडीजी का कहना है लड़की के लापता होने के चार महीने बाद भी एफआईआर न होना गलत है. मामले में अपहरण की एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. साथ ही थानेदार की अभद्र व्यवहार को लेकर भी जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है.

Intro:कानपुर :- महानगर में फिर सामने आया पुलिस का शर्मनाक चेहरा ,4 महीने से गायब लड़की की नहीं लिखी एफआईआर

कानपूर में महिला अपराधों में पुलिस का  शर्मनाक चेहरा आया सामने ,चार महीने से गायब लड़की की नहीं लिखी एफआईआर, एयरहोस्टेज बहन से बोला थानेदार बहन ढूढने के लिए आप पुलिस में भर्ती हो जाओ  यह कहकर थाने से भगाया , बोला शादी क्यों नहीं की थी लड़की की ,माँ रोते हुए पहुंची एडीजी के दरबार ,थानेदार की रिकार्डिंग सौपी एडीजी ने चौबीस घंटे में एसपी से मांगी पूरी रिपोर्ट ,जबकि पुलिस को एक अपराधी के घर से मिला था सिम ,





Body:यूपी में महिला हिंसा पर कानपूर पुलिस कितनी गंभीर है ये बताने के लिए  एडीजी आफिस में  रोती हुई बैठी सपना बाधवानी को देखना ही काफी है इनकी पैतीस वर्षीय बेटी निधि वासवानी ६ अगस्त  को चकेरी  थाना क्षेत्र से गायब  है  निधि का सिम पुलिस को एक अपराधी इरशाद के घर से बरामद हो चुका है लेकिन चकेरी पुलिस का खेल देखिये की चार महीने बाद भी उसने निधि की एफआईआर नहीं दर्ज सिर्फ गुमशुदी ही लिखकर घरवालों को टरका रही है  और सबसे शर्मनाक बात ये है की  निधि की  छोटी बहन  आँचल जो एक एयर लाइंस में अधिकारी है उसने जब थानेदार से बहन की काल  रिकार्डिंग निकलवाने की मांग की तो थानेदार रणजीत राय आँचल को धमकी देने लगा तुम बहस करती ही खुद पुलिस में भर्ती हो जाओ  अब थाने से चली जाओ मै कुछ नहीं बताऊंगा  आँचल ने   थानेदार की यह बातचीत रिकार्ड भी कर ली  निधि की माँ का यह भी आरोप है की थाने की पुलिस उनसे  मजाक करती है की बेटी की शादी क्यों नहीं की /जबकि निधि का सिम एक इरशाद नाम के लड़के के यहां मिल चुका है /




Conclusion:माँ सपना ने  जब  रो रोकर कानपूर जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश को पूरी घटना बताई तो खुद एडीजी भी यह जानकार हैरान रह गए की चार महीने से गायब निधी  की अभीतक  थाने में एफआईआर तक नहीं लिखी गई  उलटा थानेदार गलत बात करता है उन्होंने  फोन पर ही  एसपी को आदेश देकर लड़की के अपहरण की  तुरंत एफआईआर लिखने का आदेश देकर चौबीस घंटे में पूरी रिपोर्ट मांगी है उन्होंने  थानेदार की रिकार्डिंग और बदतमीजी  की जांच के आदेश भी दिए है एडीजी का कहना है लड़की की चार महीने तक एफआईर न होना गलत है उसके अपहरण की एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है थानेदार की  बदतमीजी की जांच भी एसपी सिटी को सौपी है रात दस बजे तक पूरी रिपोर्ट मांगी गई लड़की का सिम एक अपराधी इरशाद के पास से बरामद हो चुका है उसकी गिरफ्तारी जल्दी की जायेगी जांच के बाद पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही जायेगी एडीजी ने इस मामले में एसएसपी और आईजी से भी रिपोर्ट मांगी है
बाइट - आँचल बाधवानी  (लापता लड़की की बहन)  
बाइट :- प्रेम प्रकाश , एडीजी कानपुर ।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.