कानपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 (Road Safety World Series Season 2) का चौथा मैच न्यूजीलैंड लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (new zealand legends vs south africa legends live score) के बीच खेला गया. साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने न्यूजीलैंड लीजेंड्स को 9 विकेट से हराकर जीत का खाता खोला.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड लीजेंड्स के कप्तान रॉस टेलर का यह फैसला हालांकि सही साबित नहीं हुआ और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी.
कीवी टीम की ओर से डीन ब्राउनली (48 रन, 48 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) और गैरेथ हॉपकिंस (18 रन, 26 गेंद, 1 छक्का) ही दहाई तक पहुंच सके. साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के कप्तान जोंटी रोड्स ने बड़ी समझदारी से सात गेंदबाजों का उपयोग करते हुए कीवी टीम को सस्ते में समेट दिया. वहीं साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने 13.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत का खाता खोला. साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को अपने पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स के हाथों 61 रनों की करारी हार मिली थी. उस मैच में इंडिया लीजेंड्स के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने 82 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी.
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने मोर्ने वैन विक (14) का विकेट गंवाते हुए जीत हासिल की. एंड्रयू पुटिक ने अपनी 36 गेंदों की पारी में 4 चौके और तीन छक्के लगाए. जबकि अल्विरो पीटरसन ने 23 गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का लगाया. कीवी टीम ने आठ गेंदबाजों को आजमाया लेकिन एकमात्र सफलता ब्रूस मार्टिन को मिली.
इस सीरीज में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स का यह दूसरा मैच था. इससे पहले मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स का सामना इंडिया लीजेंड्स से हुआ था. इस मैच में इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हराया था. इस मैच में करारी शिकस्त मिलने के बाद सोमवार को साउथ अफ्रीका लीजेंड्स न्यूजीलैंड लीजेंड्स का सामना कर रही है.
- साउथ अफ्रीका लीजेंड्स का पहला विकेट गिरा चुका है. मोर्ने वैन विक 23 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए.
- साउथ अफ्रीका लीजेंड्स का स्कोर: 12 ओवर में 74/1. अल्विरो पीटरसन 21 गेंदों पर 27 रन पर खेल रहे है. एंड्रयू पुटिक 30 गेंदों में 28 रन बनाकर मैदान में टिके हुए हैं.
- न्यूजीलैंड ने अपने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 99 रन ही बना पाई. इस दौरान गैरेथ हॉपकिंस ने 18 (26) और शेन बॉन्ड 1(1) नाबाद रहे. इस मैच को जीतने के लिए साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 100 रन बनाने होंगे.
- न्यूजीलैंड लीजेंड्स का स्कोर: 16 ओवर में 72/6. गैरेथ हॉपकिंस 16 गेंदों में 7 रन और डी ब्राउनली 40 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- आरोन रेडमंड ने 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए. एंटोन डेवसिच पहली गेंद पर शून्य पर आउट हुए. हिटर कहें जाने वाले रॉस टेलर 11 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. नील ब्राउन दो गेंदों में एक रन बनाकर आउट हुए. जैकब ओरम 11 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. क्रेग मैकमिलन 9 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका की ओर से जोहान बोथा को 11 रन पर 4 विकेट मिले. वो सबसे सफल गेंदबाज रहे.
- साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जोहान बोथा ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए है. जोहान बोथा ने रॉस टेलर को 4 (11) रन पर एलबीडब्ल्यू, हारून रेडमंड को 3(6) रन और एंटोन डेविच 0(1) रन पर आउट किया है.
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स प्लेइंग इलेवन: जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, हेनरी डेविड्स, जोंटी रोड्स (कप्तान), एंड्रयू पुटिक, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), गार्नेट क्रूगर, जोहान वैन डेर वाथ, थांडी तशबाला, अल्विरो पीटरसन, वर्नोन फिलेंडर, मखाया नतिनी, ज़ैंडर डी ब्रुइन, लांस क्लूजनर, एडी ली, लॉयड नॉरिस जोन्स.
न्यूजीलैंड लीजेंड्स प्लेइंग इलेवन: क्रेग मैकमिलन, स्कॉट स्टायरिस, जैकब ओरम, रॉस टेलर (कप्तान), काइल मिल्स, गैरेथ हॉपकिंस (विकेटकीपर), शेन बॉन्ड, जेमी हाउ, आरोन रेडमंड, नील ब्रूम, हामिश बेनेट, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, एंटोन डेवसिच.