ETV Bharat / state

अब 12 महीने नहीं 12 हफ्ते में ठीक होगा हेपेटाइटिस-सी - kanpur latest news

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी डॉ. विनय कुमार की टीम ने हेपेटाइटिस-सी की दो दवाओं का कॉम्बिनेशन तैयार किया है, जो न सिर्फ 12 हफ्ते में हेपेटाइटिस-सी का वायरस खत्म कर सकता है, बल्कि इसका पूरा शोध स्वदेशी है.

डॉ. विनय कुमार
डॉ. विनय कुमार
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 5:25 PM IST

कानपुर: देश में इन दिनों हेपेटाइटिस-सी के मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है, जहां सिर्फ विदेशी शोध के आधार पर ही इलाज कारगर है, जो महंगा होने के साथ ही तकलीफ वाला भी है. इससे कई बार साइडइफेक्ट तक हो जाते हैं. ऐसे में कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी डॉ. विनय कुमार की टीम ने हेपेटाइटिस-सी की दो दवाओं का कॉम्बिनेशन तैयार किया है, जो न सिर्फ 12 हफ्ते में हेपेटाइटिस-सी का वायरस खत्म कर सकता है बल्कि इसका पूरा शोध स्वदेशी है.

डॉ. विनय की टीम का यह कॉम्बिनेशन पूरी तरह सफल रहा है और टीम ने अपनी रिपोर्ट एथिक्स कमेटी को सौंप दी है. शोध में यह दावा किया गया है कि यह दवा हेपेटाइटिस-सी के वायरस को पूरी तरह खत्म करने में कारगर है.

इन दवाओं के कॉम्बिनेशन पर हो रहा शोध
गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि पिछले कई साल से हेपेटाइटिस-सी की दवाओं को लेकर शोध हो रहा है. इसमें अभी तक हम विदेशों के शोध पर निर्भर थे, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज की टीम ने सोफोसबुविर और वेलापटेसविर के कॉम्बिनेशन को 62 मरीजों को दिया गया. इसके ट्रायल के रिजल्ट 100 फीसदी तक सफल रहे.

12 हफ्ते में ठीक हो सकेगा हेपेटाइटिस-सी.
8 महीने में 62 मरीजों में किया ट्रायलडॉ. विनय कुमार ने बताया कि दोनों दवा के कॉम्बिनेशन को 62 मरीजों को 8 महीने तक दिया गया, जिसके बाद चौंकने वाले आंकड़े सामने आए. दरअसल सभी मरीजों में हेपेटाइटिस-सी का वायरस खत्म हो गया था.12 माह की जगह अब सिर्फ 12 हफ्ते में रिकवरडॉ. विनय कुमार ने बताया कि पहले हेपेटाइटिस-सी के मरीजों को इलाज के लिए पहले 12 माह तक हर हफ्ते इंजेक्शन दिया जाता था, जिससे उन्हें तकलीफ तो होती ही थी, लेकिन साइडइफेक्ट भी हो जाते थे. उन्होंने बताया कि अब इस शोध के बाद 12 हफ्ते में रोज एक गोली खाने भर से 100 फीसदी हेपेटाइटिस-सी रिकवर हो जाएगा.जल्द गाइडलाइन बनाने को दिए सुझावडॉ. विनय ने बताया कि सभी मरीजों के रिजल्ट निगेटिव आने पर डॉक्टरों ने ट्रायल और शोध को 100 फीसदी सफल होने का दावा किया है. दवाओं और मरीजों में आए बदलावों की शोध रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज की एथिक्स कमेटी को सौंप कर इस बीमारी के इलाज के लिए गाइडलाइन बनाने का सुझाव दिया गया है.
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज
अब भी ओपीडी में आ जाते हैं 2 से 4 मरीजडॉ. विनय कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे संसाधन बढ़ रहे हैं और नई नई शोध हो रहे हैं. उसके साथ ही हेपेटाइटिस-सी के मरीज कम हो रहे हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेज में अब भी ओपीडी में 2 से 4 मरीज हेपेटाइटिस सी के मरीज आ ही जाते हैं.यह है हेपेटाइटिस के लेवल
  • यह ए बी सी डी और ई वायरस होते हैं.
  • भारत में सबसे ज्यादा सी होता है.
  • यह हेपेटाइटिस सी संक्रमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन, संक्रमित उपकरण से दांत सफाई और टैटू बनाने से हो सकता है.

कानपुर: देश में इन दिनों हेपेटाइटिस-सी के मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है, जहां सिर्फ विदेशी शोध के आधार पर ही इलाज कारगर है, जो महंगा होने के साथ ही तकलीफ वाला भी है. इससे कई बार साइडइफेक्ट तक हो जाते हैं. ऐसे में कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी डॉ. विनय कुमार की टीम ने हेपेटाइटिस-सी की दो दवाओं का कॉम्बिनेशन तैयार किया है, जो न सिर्फ 12 हफ्ते में हेपेटाइटिस-सी का वायरस खत्म कर सकता है बल्कि इसका पूरा शोध स्वदेशी है.

डॉ. विनय की टीम का यह कॉम्बिनेशन पूरी तरह सफल रहा है और टीम ने अपनी रिपोर्ट एथिक्स कमेटी को सौंप दी है. शोध में यह दावा किया गया है कि यह दवा हेपेटाइटिस-सी के वायरस को पूरी तरह खत्म करने में कारगर है.

इन दवाओं के कॉम्बिनेशन पर हो रहा शोध
गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि पिछले कई साल से हेपेटाइटिस-सी की दवाओं को लेकर शोध हो रहा है. इसमें अभी तक हम विदेशों के शोध पर निर्भर थे, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज की टीम ने सोफोसबुविर और वेलापटेसविर के कॉम्बिनेशन को 62 मरीजों को दिया गया. इसके ट्रायल के रिजल्ट 100 फीसदी तक सफल रहे.

12 हफ्ते में ठीक हो सकेगा हेपेटाइटिस-सी.
8 महीने में 62 मरीजों में किया ट्रायलडॉ. विनय कुमार ने बताया कि दोनों दवा के कॉम्बिनेशन को 62 मरीजों को 8 महीने तक दिया गया, जिसके बाद चौंकने वाले आंकड़े सामने आए. दरअसल सभी मरीजों में हेपेटाइटिस-सी का वायरस खत्म हो गया था.12 माह की जगह अब सिर्फ 12 हफ्ते में रिकवरडॉ. विनय कुमार ने बताया कि पहले हेपेटाइटिस-सी के मरीजों को इलाज के लिए पहले 12 माह तक हर हफ्ते इंजेक्शन दिया जाता था, जिससे उन्हें तकलीफ तो होती ही थी, लेकिन साइडइफेक्ट भी हो जाते थे. उन्होंने बताया कि अब इस शोध के बाद 12 हफ्ते में रोज एक गोली खाने भर से 100 फीसदी हेपेटाइटिस-सी रिकवर हो जाएगा.जल्द गाइडलाइन बनाने को दिए सुझावडॉ. विनय ने बताया कि सभी मरीजों के रिजल्ट निगेटिव आने पर डॉक्टरों ने ट्रायल और शोध को 100 फीसदी सफल होने का दावा किया है. दवाओं और मरीजों में आए बदलावों की शोध रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज की एथिक्स कमेटी को सौंप कर इस बीमारी के इलाज के लिए गाइडलाइन बनाने का सुझाव दिया गया है.
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज
अब भी ओपीडी में आ जाते हैं 2 से 4 मरीजडॉ. विनय कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे संसाधन बढ़ रहे हैं और नई नई शोध हो रहे हैं. उसके साथ ही हेपेटाइटिस-सी के मरीज कम हो रहे हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेज में अब भी ओपीडी में 2 से 4 मरीज हेपेटाइटिस सी के मरीज आ ही जाते हैं.यह है हेपेटाइटिस के लेवल
  • यह ए बी सी डी और ई वायरस होते हैं.
  • भारत में सबसे ज्यादा सी होता है.
  • यह हेपेटाइटिस सी संक्रमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन, संक्रमित उपकरण से दांत सफाई और टैटू बनाने से हो सकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.