ETV Bharat / state

चकेरी में जून तक तैयार होगी न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग, रक्षा मंत्रालय ने दी एनओसी

कानपुर जिले में 120 करोड़ की लागत से न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग तैयार होगी. रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए एनओसी दे दी है. एनओसी मिलते ही मंडलायुक्त, डीएम समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों ने मौजूदा कामकाज की स्थिति का निरीक्षण किया है. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जून 2022 तक का समय निर्धारित है.

etv bharat
न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 10:39 PM IST

कानपुर. चकेरी में 120 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का काम अब गति पकड़ेगा. अभी तक रक्षा मंत्रालय से दो अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लंबित थीं जो शहर के प्रशासनिक अफसरों को मिल गईं हैं. इसकी जानकारी के बाद मंगलवार को मंडलायुक्त डाॅ. राजशेखर, डीएम नेहा शर्मा समेत अन्य अफसरों ने चकेरी स्थित न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में अब तक हुए काम का निरीक्षण किया.

मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने बताया कि जब यह बिल्डिंग बन जाएगी, तब एक बार में 300 यात्रियों (150 बोर्डिंग व 150 डी-बोर्डिंग) को सुविधाएं मिल सकेंगी. वहीं, अगर जरूरत पड़ी तो इसकी क्षमता के मुताबिक बिल्डिंग में 600 यात्री रुक सकेंगे. इस बिल्डिंग में अब तक एक साथ में तीन उड़ानों के लिए पार्किंग क्षेत्र है. वहीं, जरूरत पड़ने पर एक बार में आठ उड़ानों तक के लिए पार्किंग व टैक्सी क्षेत्र को बढ़ाया जा सकता है.

पढ़ेंः मानवरहित होंगे कानपुर के सब स्टेशन, कम्प्यूटर से लगेंगे फाल्ट

मंडलायुक्त डाॅ. राजशेखर ने यह भी बताया कि अब तक 55 फीसद काम पूरा हो चुका है जबकि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जून 2022 तक का समय निर्धारित है. मंडलायुक्त ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के सभी काम पूरे करने के लिए 15 अगस्त 2022 तक का अल्टीमेटम दे दिया गया है. अगर इस तिथि तक काम पूरा नहीं हुआ तो निर्माण एजेंसी, राजकीय निर्माण निगम को काली सूची में डाल दिया जाएगा. वहीं, अफसरों ने बताया कि अब मंडलायुक्त व अन्य अफसर जून के पहले हफ्ते में आकर निरीक्षण करेंगे और कार्यों की स्थिति को परखेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर. चकेरी में 120 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का काम अब गति पकड़ेगा. अभी तक रक्षा मंत्रालय से दो अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लंबित थीं जो शहर के प्रशासनिक अफसरों को मिल गईं हैं. इसकी जानकारी के बाद मंगलवार को मंडलायुक्त डाॅ. राजशेखर, डीएम नेहा शर्मा समेत अन्य अफसरों ने चकेरी स्थित न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में अब तक हुए काम का निरीक्षण किया.

मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने बताया कि जब यह बिल्डिंग बन जाएगी, तब एक बार में 300 यात्रियों (150 बोर्डिंग व 150 डी-बोर्डिंग) को सुविधाएं मिल सकेंगी. वहीं, अगर जरूरत पड़ी तो इसकी क्षमता के मुताबिक बिल्डिंग में 600 यात्री रुक सकेंगे. इस बिल्डिंग में अब तक एक साथ में तीन उड़ानों के लिए पार्किंग क्षेत्र है. वहीं, जरूरत पड़ने पर एक बार में आठ उड़ानों तक के लिए पार्किंग व टैक्सी क्षेत्र को बढ़ाया जा सकता है.

पढ़ेंः मानवरहित होंगे कानपुर के सब स्टेशन, कम्प्यूटर से लगेंगे फाल्ट

मंडलायुक्त डाॅ. राजशेखर ने यह भी बताया कि अब तक 55 फीसद काम पूरा हो चुका है जबकि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जून 2022 तक का समय निर्धारित है. मंडलायुक्त ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के सभी काम पूरे करने के लिए 15 अगस्त 2022 तक का अल्टीमेटम दे दिया गया है. अगर इस तिथि तक काम पूरा नहीं हुआ तो निर्माण एजेंसी, राजकीय निर्माण निगम को काली सूची में डाल दिया जाएगा. वहीं, अफसरों ने बताया कि अब मंडलायुक्त व अन्य अफसर जून के पहले हफ्ते में आकर निरीक्षण करेंगे और कार्यों की स्थिति को परखेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.