ETV Bharat / state

कानपुर पुलिस की लापरवाही, कैदी को खिलाया स्वादिष्ट भोजन, खुद उड़ाए सिगरेट के छल्ले - कानपुर पुलिस की लापरवाही

कानपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कैदी को परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाते समय पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पुलिसकर्मी सिरगेट के धुंए के छल्ले उड़ाते नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 4:05 PM IST

कानपुर: शहर के एलएलआर अस्पताल से बुधवार को पुलिसकर्मियों की लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के मुताबिक पुलिसकर्मी एक कैदी को परीक्षण के लिए एलएलआर अस्पताल ले जा रहे थे. इस दौरान उसे एम्बुलेंस वैन में पहले स्वादिष्ट खाना खिलाया. फिर खुद सिगरेट पीते हुए धुएं के छल्ले बनाकर उड़ाते नजर आए.

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों बेखौफ होकर कैदी को तीन घंटे तक पूरे शहर में घुमाया. इस दौरान उन्होंने कैदी को स्वादिष्ट भोजन कराया और खुद सिगरेट फूंकते नजर आए. इन्हें न तो कार्रवाई का डर था, न किसी अन्य बात फिकर. इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल के बाद लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं मामले की जानकारी जेल अधीक्षक बीडी पांडेय को मिली तो उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि जो भी दोषी पुलिसकर्मी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

वायरल वीडियो

आज ही कई पुलिसकर्मियों पर वसूली के मामले में हुई कार्रवाई: बुधवार को जब यह मामला सामने आया, इससे कुछ घंटे पहले ही शहर के चकेरी और जाजमऊ क्षेत्र में हाइवे पर पुलिसकर्मियों की तरफ से ट्रकों से खुलेआम वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले का संज्ञान लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने तीन पुलिसकर्मी और 10 से अधिक पीआरवी जवानों को लाइन हाजिर कर दिया था.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी के निर्देश, पर्व व त्योहारों पर बरतें विशेष सतर्कता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

कानपुर: शहर के एलएलआर अस्पताल से बुधवार को पुलिसकर्मियों की लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के मुताबिक पुलिसकर्मी एक कैदी को परीक्षण के लिए एलएलआर अस्पताल ले जा रहे थे. इस दौरान उसे एम्बुलेंस वैन में पहले स्वादिष्ट खाना खिलाया. फिर खुद सिगरेट पीते हुए धुएं के छल्ले बनाकर उड़ाते नजर आए.

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों बेखौफ होकर कैदी को तीन घंटे तक पूरे शहर में घुमाया. इस दौरान उन्होंने कैदी को स्वादिष्ट भोजन कराया और खुद सिगरेट फूंकते नजर आए. इन्हें न तो कार्रवाई का डर था, न किसी अन्य बात फिकर. इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल के बाद लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं मामले की जानकारी जेल अधीक्षक बीडी पांडेय को मिली तो उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि जो भी दोषी पुलिसकर्मी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

वायरल वीडियो

आज ही कई पुलिसकर्मियों पर वसूली के मामले में हुई कार्रवाई: बुधवार को जब यह मामला सामने आया, इससे कुछ घंटे पहले ही शहर के चकेरी और जाजमऊ क्षेत्र में हाइवे पर पुलिसकर्मियों की तरफ से ट्रकों से खुलेआम वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले का संज्ञान लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने तीन पुलिसकर्मी और 10 से अधिक पीआरवी जवानों को लाइन हाजिर कर दिया था.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी के निर्देश, पर्व व त्योहारों पर बरतें विशेष सतर्कता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

Last Updated : Oct 12, 2022, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.