कानपुर: शहर के एलएलआर अस्पताल से बुधवार को पुलिसकर्मियों की लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के मुताबिक पुलिसकर्मी एक कैदी को परीक्षण के लिए एलएलआर अस्पताल ले जा रहे थे. इस दौरान उसे एम्बुलेंस वैन में पहले स्वादिष्ट खाना खिलाया. फिर खुद सिगरेट पीते हुए धुएं के छल्ले बनाकर उड़ाते नजर आए.
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों बेखौफ होकर कैदी को तीन घंटे तक पूरे शहर में घुमाया. इस दौरान उन्होंने कैदी को स्वादिष्ट भोजन कराया और खुद सिगरेट फूंकते नजर आए. इन्हें न तो कार्रवाई का डर था, न किसी अन्य बात फिकर. इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल के बाद लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं मामले की जानकारी जेल अधीक्षक बीडी पांडेय को मिली तो उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि जो भी दोषी पुलिसकर्मी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
आज ही कई पुलिसकर्मियों पर वसूली के मामले में हुई कार्रवाई: बुधवार को जब यह मामला सामने आया, इससे कुछ घंटे पहले ही शहर के चकेरी और जाजमऊ क्षेत्र में हाइवे पर पुलिसकर्मियों की तरफ से ट्रकों से खुलेआम वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले का संज्ञान लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने तीन पुलिसकर्मी और 10 से अधिक पीआरवी जवानों को लाइन हाजिर कर दिया था.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी के निर्देश, पर्व व त्योहारों पर बरतें विशेष सतर्कता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी