कानपुर: जिले में सीओडी पुल का उद्घाटन 13 साल बााद 26 नवंबर को हुआ. 13 साल में शुरू हुए पुल की खामियां अभी तक दूर नहीं हुई. लंबे इंतजार के बाद भी गुरुवार को विधिवत शुरू हुए सीओडी पुल की कमियां अभी तक दूर नहीं हो पाई है. उद्घाटन के दूसरे दिन पुल पर कही बजरी उखड़ी हुई नजर आई. तो कही सरिया निकली दिखाई दी. सड़क पर निकले इस सरिया की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
पुल की पहली लेन जिले के टाटमिल चौराहा से जाजमऊ की ओर जाती है, जो कि बहुत अच्छी बनी हुई है. वहीं दूसरी लेन जाजमऊ से टाटमिल की तरफ जाती है जो जल्दबाजी में शुरू की गई. इस पर जगह-जगह बजरी फैली हुई है तो कहीं छोटे-छोटे सरिये बाहर निकले हुए हैं. बिना कमियां दूर किए ही पुल का उद्घाटन जल्दबाजी में कर दिया गया.