कानपुर: पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर बनकर मोटी रकम ऐंठने का काम करते थे. बजरिया पुलिस प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ की तो सभी ने बताया कि वे नीट और UP CATET की परीक्षा में एग्जाम पेपर को सॉल्व करने की तैयारी कर रहे हैं.
फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन
इसकी जानकारी देते हुए एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए सॉल्वरों के पास से फर्जी प्रवेश पत्र, फर्जी आधार कार्ड व मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. वहीं एसपी पश्चिमी ने बताया कि सभी अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. इनके संबंध में यह पता लगाया जा रहा है कि इनके गिरोह में कितने लोग शामिल हैं. वहीं पुलिस फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन भी किया गया है.
नीट और यूपी कैटेट से जांच में लिया जा रहा सहयोग
सॉल्वर गैंग में एक रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल है, जो डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कार्यरत है. गिरफ्तार डॉक्टर सचिन आजमगढ़ जिले का रहने वाला है. एक अन्य गिरफ्तार आरोपी अवध बिहारी एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र है, जो कि मिर्जापुर का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप 11 मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एवं यूपी कैटेट 2020 से जांच में सहयोग भी लिया जा रहा है.