ETV Bharat / state

कानपुर: सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश, एक डॉक्टर समेत सात अरेस्ट - यूपी की खबरें

कानपुर पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं को सॉल्व करने वाले सॉल्वर गैंग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं. इसमें से एक राम मनोहर लोहिया में कार्यरत है, तो दूसरा एमबीबीएस के अंतिम वर्ष का छात्र है.

Kanpur news
Kanpur news
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:52 PM IST

कानपुर: पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर बनकर मोटी रकम ऐंठने का काम करते थे. बजरिया पुलिस प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ की तो सभी ने बताया कि वे नीट और UP CATET की परीक्षा में एग्जाम पेपर को सॉल्व करने की तैयारी कर रहे हैं.

फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन

इसकी जानकारी देते हुए एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए सॉल्वरों के पास से फर्जी प्रवेश पत्र, फर्जी आधार कार्ड व मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. वहीं एसपी पश्चिमी ने बताया कि सभी अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. इनके संबंध में यह पता लगाया जा रहा है कि इनके गिरोह में कितने लोग शामिल हैं. वहीं पुलिस फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन भी किया गया है.

नीट और यूपी कैटेट से जांच में लिया जा रहा सहयोग

सॉल्वर गैंग में एक रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल है, जो डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कार्यरत है. गिरफ्तार डॉक्टर सचिन आजमगढ़ जिले का रहने वाला है. एक अन्य गिरफ्तार आरोपी अवध बिहारी एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र है, जो कि मिर्जापुर का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप 11 मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एवं यूपी कैटेट 2020 से जांच में सहयोग भी लिया जा रहा है.

कानपुर: पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर बनकर मोटी रकम ऐंठने का काम करते थे. बजरिया पुलिस प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ की तो सभी ने बताया कि वे नीट और UP CATET की परीक्षा में एग्जाम पेपर को सॉल्व करने की तैयारी कर रहे हैं.

फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन

इसकी जानकारी देते हुए एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए सॉल्वरों के पास से फर्जी प्रवेश पत्र, फर्जी आधार कार्ड व मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. वहीं एसपी पश्चिमी ने बताया कि सभी अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. इनके संबंध में यह पता लगाया जा रहा है कि इनके गिरोह में कितने लोग शामिल हैं. वहीं पुलिस फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन भी किया गया है.

नीट और यूपी कैटेट से जांच में लिया जा रहा सहयोग

सॉल्वर गैंग में एक रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल है, जो डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कार्यरत है. गिरफ्तार डॉक्टर सचिन आजमगढ़ जिले का रहने वाला है. एक अन्य गिरफ्तार आरोपी अवध बिहारी एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र है, जो कि मिर्जापुर का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप 11 मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एवं यूपी कैटेट 2020 से जांच में सहयोग भी लिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.