कानपुर: पूर्वा एक्सप्रेस डिरेल होने से हुए भीषण ट्रेन हादसे में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. घटनास्थल पहुंची एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. वहीं आर्मी की एक टीम भी घटनास्थल पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में सहयोग कर रही है.
दरअसल हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन महाराजपुर के पास रूमा और चकेरी के बीच पटरी से उतर गई. रेलवे स्टेशन के थोड़ा आगे ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से चार डिब्बे पलट गए. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लगभग दो दर्जन यात्रियों के घायल होने की बात बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
सूचना मिलने पर रेलवे के डीआरएम अमिताभ ने घटनास्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल की. वहीं एनडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. आर्मी की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. घटनास्थल पर सघन जांच की जा रही है. यूपी एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंचकर दूसरे बिंदुओं पर जांच कर रही है. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि 45 लोगों की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.