ETV Bharat / state

Transport Department : रोडवेज के प्रधानाचार्य का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज, परिवहन मंत्री ने दी बधाई - इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज

कानपुर स्थित कार्यशाला (Transport Department) में तैनात प्रधानाचार्य एसपी सिंह ने विभाग का नाम ऊंचा किया है. धानाचार्य एसपी सिंह का नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड (India Book of Records) में शामिल किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 10:13 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Transport Department) में कई ऐसे अधिकारी हैं जो बेहतर काम करने के लिए जाने जाते हैं. उन्हीं में से कानपुर स्थित कार्यशाला में तैनात प्रधानाचार्य एसपी सिंह एक हैं. उनके काम के प्रति ईमानदारी और लगन का प्रतिफल उन्हें मिला हैं जिसके लिए उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उन्हें बधाई दी है. परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कानपुर स्थित मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट के प्रधानाचार्य एसपी सिंह का नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड (India Book of Records) में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि इससे विभाग का नाम ऊंचा हुआ है.


इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड
इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड



उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि 'कार्यशाला के प्रिंसिपल एसपी सिंह स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े हैं और इसी अभियान के तहत उनकी तरफ से किये गये स्वच्छता संबंधी कार्यों को देखते हुए उनका नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल किया गया है. इस अभियान के तहत अपनी गली, मुहल्ले, कार्य स्थल पर स्वच्छता का विशेष अभियान चलाते हैं और लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक भी करते हैं.'

परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में 2014 से पूरा देश स्वच्छता को एक अभियान के रूप में मनाता है. इस वर्ष दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता से एक तो हमारा पर्यावरण साफ-सुथरा रहता है, किसी प्रकार की गंदगी नहीं रहती, दूसरी तरफ हम बीमारियों से भी दूर रहते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अपने आसपास के महत्वपूर्ण स्थलों पर एक स्वच्छता का अभियान चलाएं और स्वच्छता-जागरूकता अभियान का हिस्सा बनकर देश की तरक्की में शामिल हों.'

यह भी पढ़ें : Watch: एआरटीओ कार्यालय में क्लर्क का मनाया बर्थडे, गिफ्ट में दी शराब की बोतल

यह भी पढ़ें : पीपीपी मॉडल पर विकसित होंगे यह बस अड्डे, पांच हजार बसों में लगेंगे पैनिक बटन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Transport Department) में कई ऐसे अधिकारी हैं जो बेहतर काम करने के लिए जाने जाते हैं. उन्हीं में से कानपुर स्थित कार्यशाला में तैनात प्रधानाचार्य एसपी सिंह एक हैं. उनके काम के प्रति ईमानदारी और लगन का प्रतिफल उन्हें मिला हैं जिसके लिए उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उन्हें बधाई दी है. परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कानपुर स्थित मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट के प्रधानाचार्य एसपी सिंह का नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड (India Book of Records) में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि इससे विभाग का नाम ऊंचा हुआ है.


इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड
इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड



उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि 'कार्यशाला के प्रिंसिपल एसपी सिंह स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े हैं और इसी अभियान के तहत उनकी तरफ से किये गये स्वच्छता संबंधी कार्यों को देखते हुए उनका नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल किया गया है. इस अभियान के तहत अपनी गली, मुहल्ले, कार्य स्थल पर स्वच्छता का विशेष अभियान चलाते हैं और लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक भी करते हैं.'

परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में 2014 से पूरा देश स्वच्छता को एक अभियान के रूप में मनाता है. इस वर्ष दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता से एक तो हमारा पर्यावरण साफ-सुथरा रहता है, किसी प्रकार की गंदगी नहीं रहती, दूसरी तरफ हम बीमारियों से भी दूर रहते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अपने आसपास के महत्वपूर्ण स्थलों पर एक स्वच्छता का अभियान चलाएं और स्वच्छता-जागरूकता अभियान का हिस्सा बनकर देश की तरक्की में शामिल हों.'

यह भी पढ़ें : Watch: एआरटीओ कार्यालय में क्लर्क का मनाया बर्थडे, गिफ्ट में दी शराब की बोतल

यह भी पढ़ें : पीपीपी मॉडल पर विकसित होंगे यह बस अड्डे, पांच हजार बसों में लगेंगे पैनिक बटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.