कानपुर: बीते कुछ दिन पहले ही जहां एक मुस्लिम महिला भगवा दुपट्टा ओढ़कर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची थी. उसने बताया था कि वह अपनी शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गई थी. इस बात की जानकारी होने के बाद शहरकाजी ने उसे जहां इस्लाम धर्म से बेदखल होने को कहा था. वही, अब ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला बुधवार को भी सामने आया है. वीडियो जारी कर एक मुस्लिम महिला ने पीएम मोदी और सीएम योगी को अपना भाई बताते हुए उनसे न्याय की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि कुछ लोग उसके घर पर कब्जा कर रहे हैं, लेकिन उसकी लाख शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वीडियो सामने आने के बाद से सियासी गलियारों में काफी हलचल मची हुई है.
बेकनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली शमशाद बेगम ने एक वीडियो के माध्यम से मोदी-योगी से न्याय की गुहार लगाई है. महिला कह रही है मोदी-योगी जी मेरा आपसे कभी सामना तो नहीं हुआ लेकिन आपको टीवी चैनल में बहुत देखा है. आप दोनों ही बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. सबसे अच्छा काम आपने यह किया कि आप महिलाओं के हित के लिए खड़े हुए हैं. लेकिन आपकी इस बहन के साथ बहुत जुल्म हो रहा है. महिला का आरोप है, कि महिला के घर पर मुन्ना नत्थू और उसके आदमियों ने घर पर आकर तोड़फोड़ किया.और जान से मारने की धमकी भी दी. महिला का कहना है, वह टीन और पन्नी डालकर रहने पर मजबूर है. मामले को लेकर उसने काफी शिकायत भी की लेकिन मेरे यहां पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मोदी जी आपको अपनी बहन के लिए खड़ा होना होगा. वही, अब मुश्लिम महिला ने मोदी और योगी को राखी का वास्ता देते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि वह 45 साल से यहां रह रही है. अब उसे घर से बेदखल किया जा रहा है.
बेकनगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि मामला संज्ञान में है. उन्होंने बताया कि जिस जगह को मकान को लेकर यह विवाद चल रहा है. उस जगह की रजिस्ट्री के पेपर मुन्ना नाथू के पास है. उन्होंने बताया कि महिला के मकान का काम चल रहा था. जिस वजह से मुन्ना नत्थू ने अपना मकान महिला को कुछ समय के लिए दे दिया था. उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है. पुलिस किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी.
इसे भी पढ़ें-कौशांबी में टीचर बन गए सीएम योगी, बच्चो को पढ़ाई के साथ खेल से जुड़ने की दी सलाह