ETV Bharat / state

छात्र की हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए जलाया शव, दो हिरासत में

कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है.

छात्र की हत्या
छात्र की हत्या
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 5:55 PM IST

कानपुर: जिले के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह लोको शेड के पास सड़क किनारे अधजला शव मिला है. शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त मोअज्जम के रूप में हुई है. मृतक शुक्रवार रात से लापता था. हत्यारों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी देती डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी.
जानकारी के अनुसार, कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को छात्र मोअज्जम अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर गया था. देर शाम तक वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने अपने रिश्तेदारों, आस-पड़ोस और उसके दोस्तों से पता किया, लेकिन छात्र का कुछ भी पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने छात्र के गायब होने की सूचना बाबूपुरवा पुलिस को दी. पुलिस छात्र की तलाश में जुटी थी.शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक अधजला शव देख पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वायड की टीम और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की, तो पता चला कि यह शव लापता छात्र मोअज्जम का है. जिसको हत्यारों ने हत्या कर यहां फेंक दिया और जलाने की कोशिश की. पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- आजमगढ़-मऊ बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 7 घायल


मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर शक जताया है, जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी है.

-रवीना त्यागी, डीसीपी दक्षिण

कानपुर: जिले के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह लोको शेड के पास सड़क किनारे अधजला शव मिला है. शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त मोअज्जम के रूप में हुई है. मृतक शुक्रवार रात से लापता था. हत्यारों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी देती डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी.
जानकारी के अनुसार, कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को छात्र मोअज्जम अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर गया था. देर शाम तक वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने अपने रिश्तेदारों, आस-पड़ोस और उसके दोस्तों से पता किया, लेकिन छात्र का कुछ भी पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने छात्र के गायब होने की सूचना बाबूपुरवा पुलिस को दी. पुलिस छात्र की तलाश में जुटी थी.शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक अधजला शव देख पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वायड की टीम और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की, तो पता चला कि यह शव लापता छात्र मोअज्जम का है. जिसको हत्यारों ने हत्या कर यहां फेंक दिया और जलाने की कोशिश की. पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- आजमगढ़-मऊ बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 7 घायल


मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर शक जताया है, जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी है.

-रवीना त्यागी, डीसीपी दक्षिण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.