ETV Bharat / state

कानपुर में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना दी तो जाएंगे जेल

कानपुर में पांच निकायों के 181 वार्डों में चुनाव होने हैं, जिसको लेकर कानपुर डीएम विशाख जी ने कहा हर छोटी से छोटी तैयारी को पूरा कर लिया गया है.

municipal elections 2023
municipal elections 2023
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Apr 11, 2023, 12:28 PM IST

कानपुर: सूबे के साथ जिले में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस चुनाव में नगर निगम के 110 वार्डों में नए पार्षद सामने आएंगे. वहीं, शहर के चार अन्य निकायों में नगर पंचायत अध्यक्षों की ताजपोशी होगी. जिला प्रशासन के लिए गली-गली होने वाले इन चुनावों को कराना बड़ी चुनौती रहेगा. कानपुर के डीएम विशाख जी का कहना है कि जिला प्रशासन 5 निकायों के 181 वार्डों में चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि सभी आरओ, एआरओ की तैनाती की जा चुकी है. सभी के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी हो चुके हैं. पार्टी रवानगी और पार्टी वापसी स्थलों को चुना जा चुका है. साथ ही नामांकन स्थल भी फाइनल हैं. ईटीवी भारत की टीम से डीएम ने कहा कि जो गाइडलाइंस चुनाव आयोग की हैं, उनके अनुसार चुनाव कराए जाएंगे. जिला प्रशासन के स्तर से हर छोटे-छोटे से बिंदु को ध्यान में रखा जा रहा है. मतदाताओं से अपील रहेगी कि वह बिना किसी भय के मतदान करें.

कंट्रोल रूम देगा हर सवाल का जवाब: मतदान के दौरान मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम, फर्जी वोटिंग जैसी सूचनाओं से निपटने के सवाल पर डीएम विशाख जी ने बताया कि नगर पंचायत वाले क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी का यह उत्तरदायित्व होगा कि वह ऐसी परिस्थितियों में मतदाताओं की दिक्कतों को दूर करें. जबकि, नगर निगम के लिए शहर के एसीएम और अन्य मजिस्ट्रेट चुनाव के दौरान मतदाताओं की सभी परेशानियों को दूर करेंगे.

भ्रामक संदेश फैलाने पर सख्त कार्रवाई: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भ्रामक संदेश पोस्ट करने वाले लोगों से निपटने को लेकर डीएम ने कहा कि ऐसे मामलों में चुनाव आयोग के जो निर्देश होंगे, उनके तहत कार्रवाई होगी. सभी लोग, कोशिश करें कि सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश पोस्ट करने से बचें.

देखें ये आंकड़ें

निकाय मतदान केंद्र बूथ वार्ड
नगर निगम535 1752 110
घाटमपुर 10 36 25
बिल्हौर 08 25 25
शिवराजपुर 04 11 11
बिठूर 05 1010

ये भी पढेंः यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से, CCTV कैमरों से होगी निगरानी

कानपुर: सूबे के साथ जिले में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस चुनाव में नगर निगम के 110 वार्डों में नए पार्षद सामने आएंगे. वहीं, शहर के चार अन्य निकायों में नगर पंचायत अध्यक्षों की ताजपोशी होगी. जिला प्रशासन के लिए गली-गली होने वाले इन चुनावों को कराना बड़ी चुनौती रहेगा. कानपुर के डीएम विशाख जी का कहना है कि जिला प्रशासन 5 निकायों के 181 वार्डों में चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि सभी आरओ, एआरओ की तैनाती की जा चुकी है. सभी के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी हो चुके हैं. पार्टी रवानगी और पार्टी वापसी स्थलों को चुना जा चुका है. साथ ही नामांकन स्थल भी फाइनल हैं. ईटीवी भारत की टीम से डीएम ने कहा कि जो गाइडलाइंस चुनाव आयोग की हैं, उनके अनुसार चुनाव कराए जाएंगे. जिला प्रशासन के स्तर से हर छोटे-छोटे से बिंदु को ध्यान में रखा जा रहा है. मतदाताओं से अपील रहेगी कि वह बिना किसी भय के मतदान करें.

कंट्रोल रूम देगा हर सवाल का जवाब: मतदान के दौरान मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम, फर्जी वोटिंग जैसी सूचनाओं से निपटने के सवाल पर डीएम विशाख जी ने बताया कि नगर पंचायत वाले क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी का यह उत्तरदायित्व होगा कि वह ऐसी परिस्थितियों में मतदाताओं की दिक्कतों को दूर करें. जबकि, नगर निगम के लिए शहर के एसीएम और अन्य मजिस्ट्रेट चुनाव के दौरान मतदाताओं की सभी परेशानियों को दूर करेंगे.

भ्रामक संदेश फैलाने पर सख्त कार्रवाई: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भ्रामक संदेश पोस्ट करने वाले लोगों से निपटने को लेकर डीएम ने कहा कि ऐसे मामलों में चुनाव आयोग के जो निर्देश होंगे, उनके तहत कार्रवाई होगी. सभी लोग, कोशिश करें कि सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश पोस्ट करने से बचें.

देखें ये आंकड़ें

निकाय मतदान केंद्र बूथ वार्ड
नगर निगम535 1752 110
घाटमपुर 10 36 25
बिल्हौर 08 25 25
शिवराजपुर 04 11 11
बिठूर 05 1010

ये भी पढेंः यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से, CCTV कैमरों से होगी निगरानी

Last Updated : Apr 11, 2023, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.