कानपुर : योगी-मोदी सरकार में लगातार जो काम हो रहे हैं, उससे यह दावा किया जा रहा है कि सरकारी विभागों से अब भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जाएगा. शहर की 60 लाख आबादी को अब यही संदेश, नगर निगम के अफसर देंगे. पहली बार नगर निगम में जो सिटीजन फैसिलिटी सेंटर बन गया है, उसका एप तैयार कराया जा रहा है, जिसके बाद लोग घर बैठे नगर निगम की 18 सुविधाओं का लाभ एक क्लिक पर ले सकेंगे. इन सुविधाओं में गृहकर, सीवर कर, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, नामांतरण, सत्यापन समेत कई अन्य काम शामिल हैं. नगर निगम की इस कवायद को लेकर आला अफसरों का कहना है कि यह व्यवस्था भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार साबित होगी.
बैंक से हुआ करार, आनलाइन जमा कर सकेंगे शुल्क : इस पूरे मामले पर नगर निगम स्मार्ट सिटी के मैनेजर राहुल सब्बरवाल ने बताया कि 'जो लोग सिटीजन फैसिलिटी सेंटर एप का उपयोग करेंगे, वह घर बैठे अपने काम से संबंधित शुल्क आनलाइन जमा कर सकेंगे. इसके लिए नगर निगम ने एक बैंक से करार किया है, वहीं जो लोग एप का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, वह नगर निगम के कार्यालय पहुंचेंगे. यहां आधुनिक सुविधाओं वाले सिटीजन फैसिलिटी सेंटर में उनका काम चुटकी बजाते हो सकेगा. एक बार आवेदन करने के बाद पूरी प्रक्रिया आनलाइन रहेगी. अगर आवेदक ने कोई दस्तावेज गलत अपलोड कर दिए हैं, तो उनके पास मैसेज से यह जानकारी पहुंचेगी.'
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि 'नगर निगम में हम एक सिटीजन फैसिलिटी सेंटर तैयार कर चुके हैं. जल्द ही शहर के लोगों के लिए एप व वेबसाइट भी उपलब्ध होगी. लोग आसानी से घर बैठे ही नगर निगम से जुड़ा अपना सारा काम करा सकेंगे.'
यह भी पढ़ें : नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह इसी महीने होगा