कानपुर: सदन में निर्माण कार्य में उपयोग हो रही घटिया सामग्री का मामला उठाने के बाद मंगलवार को कानपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता एस के सिंह ने सर्वोदय नगर क्षेत्र के वार्ड 64 में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद नीरज बाजपेई ने नाली बनने के दौरान हो रही दोयम दर्जे की ईटों की गुणवत्ता मुख्य अभियंता को दिखाई. जिसके बाद एस के सिंह ने तत्काल जेसीबी बुलवाकर निर्माण कार्य को ध्वस्त करवाने के साथ ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए नोटिस देने के निर्देश दिए. इस दौरान अधिशासी अभियंता आर के सिंह, अवर अभियंता शिल्पी, सुपरवाइजर श्याम निषाद, नवल शुक्ला, सुजीत रावत समेत स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.
उपयोग हो रही थी पीली ईट
सोमवार को सदन में क्षेत्रीय पार्षद नीरज बाजपेई ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का मामला उठाया था. जिसके बाद नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता एसके सिंह को जांच करने के लिए निर्देशित किया. नीरज बाजपेई ने बताया कि नाली निर्माण में लगाई जा रही पीली ईट एवं नाली के बेस मे गिट्टी नहीं थी.
ठेकेदार को दिया नोटिस
मुख्य अभियंता एस के सिंह ने बताया कि निरीक्षण के बाद निर्माण कार्य को जेसीबी मंगवाकर ध्वस्त करवा दिया गया था. वहीं, ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए नोटिस दिया जाएगा.