ETV Bharat / state

कानपुर के सर्वोदय नगर में नगर निगम ने की ठेकेदारों पर कार्रवाई

author img

By

Published : Dec 23, 2020, 3:02 AM IST

कानपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता एस के सिंह ने सर्वोदय नगर क्षेत्र के वार्ड 64 में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद नीरज बाजपेई ने नाली बनने के दौरान हो रही दोयम दर्जे की ईटों की गुणवत्ता मुख्य अभियंता को दिखाई. जिसके बाद एस के सिंह ने तत्काल जेसीबी बुलवाकर निर्माण कार्य को ध्वस्त करवाने के साथ ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए नोटिस देने के निर्देश दिए.

नगर निगम ने की ठेकेदारों पर कार्रवाई.
नगर निगम ने की ठेकेदारों पर कार्रवाई.

कानपुर: सदन में निर्माण कार्य में उपयोग हो रही घटिया सामग्री का मामला उठाने के बाद मंगलवार को कानपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता एस के सिंह ने सर्वोदय नगर क्षेत्र के वार्ड 64 में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद नीरज बाजपेई ने नाली बनने के दौरान हो रही दोयम दर्जे की ईटों की गुणवत्ता मुख्य अभियंता को दिखाई. जिसके बाद एस के सिंह ने तत्काल जेसीबी बुलवाकर निर्माण कार्य को ध्वस्त करवाने के साथ ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए नोटिस देने के निर्देश दिए. इस दौरान अधिशासी अभियंता आर के सिंह, अवर अभियंता शिल्पी, सुपरवाइजर श्याम निषाद, नवल शुक्ला, सुजीत रावत समेत स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.

उपयोग हो रही थी पीली ईट
सोमवार को सदन में क्षेत्रीय पार्षद नीरज बाजपेई ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का मामला उठाया था. जिसके बाद नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता एसके सिंह को जांच करने के लिए निर्देशित किया. नीरज बाजपेई ने बताया कि नाली निर्माण में लगाई जा रही पीली ईट एवं नाली के बेस मे गिट्टी नहीं थी.

ठेकेदार को दिया नोटिस
मुख्य अभियंता एस के सिंह ने बताया कि निरीक्षण के बाद निर्माण कार्य को जेसीबी मंगवाकर ध्वस्त करवा दिया गया था. वहीं, ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए नोटिस दिया जाएगा.

कानपुर: सदन में निर्माण कार्य में उपयोग हो रही घटिया सामग्री का मामला उठाने के बाद मंगलवार को कानपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता एस के सिंह ने सर्वोदय नगर क्षेत्र के वार्ड 64 में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद नीरज बाजपेई ने नाली बनने के दौरान हो रही दोयम दर्जे की ईटों की गुणवत्ता मुख्य अभियंता को दिखाई. जिसके बाद एस के सिंह ने तत्काल जेसीबी बुलवाकर निर्माण कार्य को ध्वस्त करवाने के साथ ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए नोटिस देने के निर्देश दिए. इस दौरान अधिशासी अभियंता आर के सिंह, अवर अभियंता शिल्पी, सुपरवाइजर श्याम निषाद, नवल शुक्ला, सुजीत रावत समेत स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.

उपयोग हो रही थी पीली ईट
सोमवार को सदन में क्षेत्रीय पार्षद नीरज बाजपेई ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का मामला उठाया था. जिसके बाद नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता एसके सिंह को जांच करने के लिए निर्देशित किया. नीरज बाजपेई ने बताया कि नाली निर्माण में लगाई जा रही पीली ईट एवं नाली के बेस मे गिट्टी नहीं थी.

ठेकेदार को दिया नोटिस
मुख्य अभियंता एस के सिंह ने बताया कि निरीक्षण के बाद निर्माण कार्य को जेसीबी मंगवाकर ध्वस्त करवा दिया गया था. वहीं, ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए नोटिस दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.