कानपुर: नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बुधवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान 217 किलो थर्मोकोल जब्त किया है. वहीं पकड़ी गई दूसरी गाड़ी से 25 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. इस अभियान में कर्नल आलोक नारायण, सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, विकास दीक्षित और राजस्व निरीक्षक नितेश कुमार शामिल रहे.
दस्ते को देख भागा रिक्शा चालक
घंटाघर पुल के नजदीक मालवाहक गाड़ियों में प्रतिबंधित पॉलीथिन और थर्मोकोल को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक रिक्शा लोडर पकड़ा गया, रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया. रिक्शे में लगभग 70 किलो थर्मोकोल की प्लेटें और कटोरियां थीं, जो ट्रांसपोर्ट नगर से नयागंज के लिए ले जाई जा रही थीं. प्रवर्तन दल ने थर्मोकोल की सामग्री जब्त करने के साथ रिक्शा सड़क किनारे छोड़ दिया. वहीं दस्ते ने एक लोडर से 42 बोरियों में 147 किलो थर्मोकोल की प्लेटें जब्त करने के साथ जुर्माने के रूप में 25 हजार रुपये भी वसूले हैं. यह माल रनिया से मिर्ज़ा ट्रेडर रोड पर जा रहा था.
थर्मोकोल सामग्री में किए गए छेद
पकड़ी गई प्रतिबंधित थर्मोकोल का कुल वजन 217 किलो है. जब्त किए सभी प्लेटों और कटोरियों में सरिया से छेद करके पूरा माल नगर निगम मुख्यालय के स्टोर में रख दिया गया. वहीं नगर निगम ने बताया कि जब्त की गई सामग्री को भाऊपुर पनकी कूड़ा प्लांट में नष्ट करने के लिए भेज दिया गया है.