ETV Bharat / state

MP सत्यदेव पचौरी ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र, कहाः शहर में छिपकर रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी - डीएम नेहा शर्मा

सांसद सत्यदेव पचौरी ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा है. उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि शहर में पहचान छिपाकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या रह रहे हैं.

etv bharat
छिपकर रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी
author img

By

Published : May 1, 2022, 8:41 PM IST

कानपुरः सांसद सत्यदेव पचौरी ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पहचान छिपाकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या के रहने की बात कही है. सांसद ने कहा है कि वे शहर के कब्रिस्तान में कब्जा कर रहे हैं. इसके साथ ही वे विभिन्न सामरिक महत्व के स्थानों, सरकारी जमीनों पर कथित रूप से अतिक्रमण भी कर लिया है. इनके खिलाफ अभियान चलाएं और सख्त से सख्त कार्रवाई करें. बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने इस मामले पर रविवार को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा को पत्र भेजा है.

बीजेपी सांसद के पत्र जारी करने के बाद से इस मामले की चर्चा हिंदूवादी संगठनों के साथ-साथ पूरे शहर में जोरों पर है. बीजेपी सांसद ने पुलिस कमिश्नर को बताया है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी शहर में रेलवे पटरियों के किनारे, सिंचाई विभाग की नहरों के आसपास, नगर निगम के फुटपाथों पर और शहर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले चौराहों के पास अवैध रूप से कब्जा करने के साथ-साथ शहर में कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं. इन अवैध रूप से रह रहे गैर-भारतीय नागरिकों से शहर में कानून और शांति व्यवस्था की स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई न हुई तो आने वाले दिनों में ये देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर से जुड़े अफगानिस्तान की ड्रग्स के तार, ATS ने बरामद की 1300 करोड़ की हेरोइन

सांसद ने कहा कि इन्हें जिसने शरण दी, उनके खिलाफ पहले एफआईआर करायें और फिर उच्चस्तरीय जांच हो. नवीन नगर स्थित कब्रिस्तान में तो पक्के मकान बना लिये. सांसद ने पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ डीएम नेहा शर्मा को भी इस बाबत पत्र भेजा है. डीएम के पत्र में उन्होंने जिक्र किया है कि नवीन नगर काकादेव में तो रहने वाले बांग्लादेशी ने कब्रिस्तान पर पक्के मकान और दुकाने बनवा ली है. इससे पूरी आबादी में दहशत का माहौल है. उन्होंने सभी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये हैं.

कानपुरः सांसद सत्यदेव पचौरी ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पहचान छिपाकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या के रहने की बात कही है. सांसद ने कहा है कि वे शहर के कब्रिस्तान में कब्जा कर रहे हैं. इसके साथ ही वे विभिन्न सामरिक महत्व के स्थानों, सरकारी जमीनों पर कथित रूप से अतिक्रमण भी कर लिया है. इनके खिलाफ अभियान चलाएं और सख्त से सख्त कार्रवाई करें. बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने इस मामले पर रविवार को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा को पत्र भेजा है.

बीजेपी सांसद के पत्र जारी करने के बाद से इस मामले की चर्चा हिंदूवादी संगठनों के साथ-साथ पूरे शहर में जोरों पर है. बीजेपी सांसद ने पुलिस कमिश्नर को बताया है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी शहर में रेलवे पटरियों के किनारे, सिंचाई विभाग की नहरों के आसपास, नगर निगम के फुटपाथों पर और शहर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले चौराहों के पास अवैध रूप से कब्जा करने के साथ-साथ शहर में कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं. इन अवैध रूप से रह रहे गैर-भारतीय नागरिकों से शहर में कानून और शांति व्यवस्था की स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई न हुई तो आने वाले दिनों में ये देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर से जुड़े अफगानिस्तान की ड्रग्स के तार, ATS ने बरामद की 1300 करोड़ की हेरोइन

सांसद ने कहा कि इन्हें जिसने शरण दी, उनके खिलाफ पहले एफआईआर करायें और फिर उच्चस्तरीय जांच हो. नवीन नगर स्थित कब्रिस्तान में तो पक्के मकान बना लिये. सांसद ने पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ डीएम नेहा शर्मा को भी इस बाबत पत्र भेजा है. डीएम के पत्र में उन्होंने जिक्र किया है कि नवीन नगर काकादेव में तो रहने वाले बांग्लादेशी ने कब्रिस्तान पर पक्के मकान और दुकाने बनवा ली है. इससे पूरी आबादी में दहशत का माहौल है. उन्होंने सभी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.