कानपुर. जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने मंगलवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान केंद्रीय स्वास्थ मंत्री से कानपुर नगर के लिए एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक नगरों एवं प्रदेश के 10 स्मार्ट सिटी में कानपुर का नाम आठवें पायदान पर आता है. बावजूद इसके, स्वास्थ सेवाओं के लिहाज से शहर की 5 सबसे उपेक्षित और वंचित बुंदेलखंड के तमाम क्षेत्रों को इससे यथोचित लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कानपुर के अतिगंभीर मरीजों को पीजीआई तक की दौड़ लगानी पड़ती है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ सेवाओं के उन्नयन के लिए शहर में जल्द से जल्द एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के संचालन की जरूरत है. कानपुर में एम्स खुलने से कानपुर की जनता के अलावा आसपास से कनेक्ट होने वाले जनपदों में आगरा, प्रयागराज, अलीगढ़ और लखनऊ के लोगों को भी लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ेंः पूर्वांचलवालों को इलाज के लिए अब नहीं जाना होगा दिल्ली, जानें गोरखपुर AIIMS की खासियतें
संसद में उठाया था अनवरगंज-मंधना रेलवे लाइन का मुद्दा
सांसद सत्यदेव पचौरी ने कुछ माह पहले ही शहर को उत्तर और दक्षिण में विभाजित करने वाली अनवरगंज-मंधना रेलवे लाइन का मुद्दा भी उठाया था. इसके बाद अब रेलवे बोर्ड की ओर से इस रेलवे लाइन को हटाने की दिशा में कवायद शुरू हो गई है. जल्द ही रेलवे के आला अफसर अपनी ओर से अंतिम सर्वे का काम भी शुरू कर देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप