ETV Bharat / state

कैमरे की निगरानी में होंगे एक लाख से ज्यादा छात्र, कराई जाएगी नकलविहीन परीक्षा : प्रो.विनय पाठक - कुलपति प्रो.विनय पाठक

कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर सारी तैयारियां पूरी हैं. परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार नजर रखी जाएगी. जिस केंद्र पर नकल होगी, वहां के प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करेंगे. विवि में कई सुविधाओं को ऑनलाइन करने के सवाल पर कहा कि जल्द ही छत्रपति शाहू जी महाराज विवि को डिजीटल यूनिवर्सिटी बनाया जाएगा.

kanpur news in hindi  kanpur ki taja khabar  कानपुर की खबरें  कानपुर की ताजा खबर
प्रो.विनय पाठक
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 10:18 PM IST

कानपुर : आगामी 28 फरवरी से छत्रपति शाहू जी महाराज विवि व उससे संबद्ध 500 से अधिक काॅलेजों की विषम सेमेस्टर (नई शिक्षा नीति के नियमानुसार) की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. परीक्षाएं नकल विहीन होंगी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षाओं को लेकर विवि प्रशासन ने क्या तैयारियां की हैं? इस तरह के कई अन्य सवालों के जवाब विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने शुक्रवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिया.

कैमरे की निगरानी में होंगे एक लाख से ज्यादा छात्र, कराई जाएगी नकलविहीन परीक्षा : प्रो.विनय पाठक

यह भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसी कानपुर की जेन्सी, घरवाले परेशान

कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर सारी तैयारियां पूरी हैं. परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार नजर रखी जाएगी. जिस केंद्र पर नकल होगी, वहां के प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करेंगे. विवि में कई सुविधाओं को ऑनलाइन करने के सवाल पर कहा कि जल्द ही छत्रपति शाहू जी महाराज विवि को डिजीटल यूनिवर्सिटी बनाया जाएगा.

इसके लिए विवि में कई तरह की आधुनिक सुविधाओं वाले साफ्टवेयर पर काम किया जा रहा है. छात्रों को घर बैठे ही अब डिग्री व मार्कशीट मिल सकेगी. इसके साथ ही छात्रों को लाइब्रेरी की सुविधा घर पर मिल सके, इसके लिए भी ई-एप्लीकेशन तैयार करा दिया गया है. कुछ दिनों पहले एमबीबीएस छात्रों ने विवि कैंपस में अपने परिणाम को लेकर प्रदर्शन किया था, क्या वह मुद्दा सुलझ गया? इस सवाल के जवाब में कुलपति प्रो.पाठक ने बताया कि छात्रों का संशोधित परिणाम जारी हो गया. अब किसी छात्र को कोई समस्या नहीं है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सीएसजेएमयू में विदेशी छात्रों को पढ़ाई का मौका मिल सकेगा.

कानपुर : आगामी 28 फरवरी से छत्रपति शाहू जी महाराज विवि व उससे संबद्ध 500 से अधिक काॅलेजों की विषम सेमेस्टर (नई शिक्षा नीति के नियमानुसार) की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. परीक्षाएं नकल विहीन होंगी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षाओं को लेकर विवि प्रशासन ने क्या तैयारियां की हैं? इस तरह के कई अन्य सवालों के जवाब विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने शुक्रवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिया.

कैमरे की निगरानी में होंगे एक लाख से ज्यादा छात्र, कराई जाएगी नकलविहीन परीक्षा : प्रो.विनय पाठक

यह भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसी कानपुर की जेन्सी, घरवाले परेशान

कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर सारी तैयारियां पूरी हैं. परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार नजर रखी जाएगी. जिस केंद्र पर नकल होगी, वहां के प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करेंगे. विवि में कई सुविधाओं को ऑनलाइन करने के सवाल पर कहा कि जल्द ही छत्रपति शाहू जी महाराज विवि को डिजीटल यूनिवर्सिटी बनाया जाएगा.

इसके लिए विवि में कई तरह की आधुनिक सुविधाओं वाले साफ्टवेयर पर काम किया जा रहा है. छात्रों को घर बैठे ही अब डिग्री व मार्कशीट मिल सकेगी. इसके साथ ही छात्रों को लाइब्रेरी की सुविधा घर पर मिल सके, इसके लिए भी ई-एप्लीकेशन तैयार करा दिया गया है. कुछ दिनों पहले एमबीबीएस छात्रों ने विवि कैंपस में अपने परिणाम को लेकर प्रदर्शन किया था, क्या वह मुद्दा सुलझ गया? इस सवाल के जवाब में कुलपति प्रो.पाठक ने बताया कि छात्रों का संशोधित परिणाम जारी हो गया. अब किसी छात्र को कोई समस्या नहीं है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सीएसजेएमयू में विदेशी छात्रों को पढ़ाई का मौका मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.