कानपुर: जिले में लगातार कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. यहां बढ़ रहे मौतों के आंकड़ों से हड़कंप मचा हुआ है, जिसके बाद जिला प्रशासन शक्ति से संक्रमण को रोकने के लिए जुटा हुआ है. इसके मद्देनजर कानपुर के तिलक नगर के दो अपार्टमेंट को सील किया गया है, क्योंकि यहां पर 70-75 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. इस दौरान आवश्यक सामान लाने के लिए लोगों को लगाया गया है.
पुलिस ने लोगों से की अपील
नगर महापालिका ने आनंद एमबीआर अपार्टमेंट और सुख धाम अपार्टमेंट तिलक नगर का करीब 200 मीटर का एरिया सील कर दिया है. इन दोनों अपार्टमेंट में 70 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहां पर सिक्योरिटी के लोगों के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाया जाएगा. इस दौरान सभी लोगों से निवेदन किया गया है कि जब तक वह सभी लोग पूर्ण रूप से ठीक न हो जाएं तब तक कोरोना महामारी के बनाए हुए नियम का पालन करते हुए अपने घरों में रहें. कोई भी इस नियम की अवहेलना करेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.