ETV Bharat / state

कानपुर में लगेंगी 400 से अधिक इंडस्ट्रीज, 6800 करोड़ रुपये के निवेश पर करार - कानपुर में इंवेस्टर्स

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के लिए कानपुर के उद्योगपतियों ने निवेश करना शुरू कर दिया है. उद्योग विभाग के अफसरों का दावा है कि समिट से एक दिन पहले तक 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा.

etv bharat
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 10:00 PM IST

उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने दी जानकारी.

कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रियों व वरिष्ठ आईएएस अफसरों ने विदेशों से सात लाख 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के लिए करा लिया है. वहीं, औद्योगिक नगरी कानपुर में निवेश का यह आंकड़ा 6,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसमें 5,850 करोड़ रुपये का अधिकतम निवेश मेगा लेदर क्लस्टर (Mega Leather Cluster) को लेकर है.

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के लिए शहर के उद्यमियों ने आगे आकर निवेश करना शुरू कर दिया है. 50 करोड़ रुपये के आसपास निवेश करने वाले उद्यमियों की संख्या भी अच्छी खासी है और इस बात की बानगी है. वहीं, पूरे मामले पर उद्योग विभाग के अफसरों का दावा है कि इंवेस्टर्स समिट से एक दिन पहले तक 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश कानपुर से करा देंगे.

400 से अधिक इंडस्ट्रीज लगेंगी
उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 6,800 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर संबंधित औद्योगिक इकाइयों से एमओयू किया जा चुका है. इस इंवेस्टर्स समिट के चलते कानपुर में 400 से अधिक इंडस्ट्रीज लगेंगी. वहीं, इससे पहले जब इंवेस्टर्स समिट (investors summit) हुई थी तो 100 से अधिक इकाइयां स्थापित की गई थीं. उन्होंने बताया, इन इकाइयों में चमड़ा की इकाइयां 300 के पार हैं, जबकि अन्य में प्लास्टिक, पैकेजिंग, होजरी आदि इकाइयां शामिल हैं.

इन प्रमुख इकाइयों ने किया निवेश

इकाईकुल निवेश की गई राशि
सिया मेटल्स प्रा.लि.50 करोड़ रुपये
आधुनिक मैटीरियल एंड साइसेंस प्रा.लि.46 करोड़ रुपये
ग्रोनमोर इंटरनेशनल लि.45 करोड़ रुपये
काश्वी प्लास्टिक लि.50 करोड़ रुपये
पूजा प्लास्टिक लि. 50 करोड़ रुपये
बोरकर पैकेजिंग प्रा.लि. 50 करोड़ रुपये
ग्लोब टेनर्स 52 करोड़ रुपये
प्रिसिजन पार्ट्स लि. 50 करोड़ रुपये
परफेक्ट मल्टीप्लास्ट इं. 50 करोड़ रुपये
मेगा लेदर क्लस्टर5,850 करोड़ रुपये

पढ़ेंः विदेश से निवेश लाने के लिए सरकार का धाकड़ प्लान, स्थानीय उद्यमियों पर नहीं दिया जा रहा ध्यान

उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने दी जानकारी.

कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रियों व वरिष्ठ आईएएस अफसरों ने विदेशों से सात लाख 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के लिए करा लिया है. वहीं, औद्योगिक नगरी कानपुर में निवेश का यह आंकड़ा 6,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसमें 5,850 करोड़ रुपये का अधिकतम निवेश मेगा लेदर क्लस्टर (Mega Leather Cluster) को लेकर है.

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के लिए शहर के उद्यमियों ने आगे आकर निवेश करना शुरू कर दिया है. 50 करोड़ रुपये के आसपास निवेश करने वाले उद्यमियों की संख्या भी अच्छी खासी है और इस बात की बानगी है. वहीं, पूरे मामले पर उद्योग विभाग के अफसरों का दावा है कि इंवेस्टर्स समिट से एक दिन पहले तक 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश कानपुर से करा देंगे.

400 से अधिक इंडस्ट्रीज लगेंगी
उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 6,800 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर संबंधित औद्योगिक इकाइयों से एमओयू किया जा चुका है. इस इंवेस्टर्स समिट के चलते कानपुर में 400 से अधिक इंडस्ट्रीज लगेंगी. वहीं, इससे पहले जब इंवेस्टर्स समिट (investors summit) हुई थी तो 100 से अधिक इकाइयां स्थापित की गई थीं. उन्होंने बताया, इन इकाइयों में चमड़ा की इकाइयां 300 के पार हैं, जबकि अन्य में प्लास्टिक, पैकेजिंग, होजरी आदि इकाइयां शामिल हैं.

इन प्रमुख इकाइयों ने किया निवेश

इकाईकुल निवेश की गई राशि
सिया मेटल्स प्रा.लि.50 करोड़ रुपये
आधुनिक मैटीरियल एंड साइसेंस प्रा.लि.46 करोड़ रुपये
ग्रोनमोर इंटरनेशनल लि.45 करोड़ रुपये
काश्वी प्लास्टिक लि.50 करोड़ रुपये
पूजा प्लास्टिक लि. 50 करोड़ रुपये
बोरकर पैकेजिंग प्रा.लि. 50 करोड़ रुपये
ग्लोब टेनर्स 52 करोड़ रुपये
प्रिसिजन पार्ट्स लि. 50 करोड़ रुपये
परफेक्ट मल्टीप्लास्ट इं. 50 करोड़ रुपये
मेगा लेदर क्लस्टर5,850 करोड़ रुपये

पढ़ेंः विदेश से निवेश लाने के लिए सरकार का धाकड़ प्लान, स्थानीय उद्यमियों पर नहीं दिया जा रहा ध्यान

Last Updated : Dec 24, 2022, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.