कानपुर देहात: विकास कार्यों की जानकारी लेने के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ने जिला मुख्यालय में बैठक की. बैठक का मकसद केंद्र और प्रदेश सरकार से जारी बजट के बाद विकास कार्यों की जमीनी हकीकत और जनसमस्याओं के निराकरण की स्थिति का जायजा लेना था. इस दौरान बैठक में सपा एमएलसी दिलीप यादव नाराज दिखे.
इस बैठक का संचालन समिति के सचिव और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने किया. वहीं इस बैठक की अध्यक्षता अकबरपुर लोकसभा सांसद और समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भोले ने की. निगरानी समिति की बैठक में सांसद ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम को कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों में पूर्व की बैठक में उठाए गए मामलों और जनसमस्याओं के निस्तारण के विषय में जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की, लेकिन समस्या का निस्तारण सही तरीके से न करने और गलत तत्वों के पेश करने से जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारियों से नाराज दिखे.
रिपोर्ट की कराई जाएगी जांच
सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने संबंधित जांच रिपोर्ट की जांच कराने और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में यूपी के राज्य मंत्री अजीत पाल जालौन गरौठा सांसद दिलीप सिंह, कल्लू यादव, अरुण पाठक सहित कई जनप्रतिनिधियों के साथ ही कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
पढ़ें- बीएससी की छात्रा से दुष्कर्म, लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश