कानपुर: किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले वार्ड्स में अब खस्ताहाल सड़कें देखने को नहीं मिलेगी. कानपुर के किदवई नगर के भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने आज आठ करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना का शिलान्यास किया है. इसके तहत सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इस क्रम में कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे और कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष बीना आर्या पटेल मौजूद थीं. वार्ड्स के पार्षद भी शिलान्यास के समय मौजूद रहे. वहीं विधायक महेश त्रिवेदी ने बताया कि 8 करोड़ की लागत से बनने वाले 20 मुख्य और संपर्क मार्ग के निर्माण का शिलान्यास किया गया है.
आज कानपुर के किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी ने किदवई नगर स्थित दी वेडिंग बेल गेस्ट हाउस में इस परियोजना का शिलान्यास किया है. शिलान्यास के दौरान महापौर प्रमिला पांडे मौजूद रहीं. वही विधायक महेश त्रिवेदी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता है. सभी सड़कें जनता को समर्पित हैं. इन सभी सड़कों के बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
साथ ही महेश त्रिवेदी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. सड़क निर्माण परियोजना के तहत वार्ड संख्या 65, 84, 92, 88, 38, 18, 14, 39 और 70 की मुख्य सड़कें बनाई जाएंगी. वहीं विधायक ने बताया कि जल्द ही इन सड़कों का निर्माण भी शुरू हो जाएगा. बरसात आने के पहले ही इन सड़कों का निर्माण करा लिया जाएगा, ताकि जनता को परेशानियां न हों.