कानपुरः महानगर के किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अधिवक्ता को पीड़िता की तहरीर लिखना भारी पड़ गया. तहरीर लिखने से नाराज दबंगो ने बुधवार को अधिवक्ता के ऊपर तेजाब डाल दिया, जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता को जिला अस्पताल उर्सला के बर्न वार्ड में भर्ती कराया है.
क्या है पूरा मामला?
महानगर के साउथ स्थित किदवई नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता सोमनाथ त्रिपाठी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले किरायेदार के यंहा मोबइल चोरी होने के बाद मकान मालिक और किरायेदार से मारपीट हो रही थी. मामला ज्यादा बिगड़ता देख पुलिस को 112 पर सूचना दी गई. मौके पर पहुंची किदवई नगर थाना पुलिस ने समझा-बुझाकर कर मामला शांत करा दिया था.
वहीं, पुलिस के जाते ही मकान मालिक और किरायेदार में फिर से विवाद शुरू हो गया. इसके बाद दो किरायेदार लड़कियां एप्लिकेशन लिखवाने वकील सोमनाथ के पास पहुंची. वकील सोमनाथ एप्लिकेशन लिख रखे, तभी मकान मालिक को जानकारी मिल गई. दबंग मकान मालिक पंकज तिवारी उसका भाई दीपू और अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर गाली-गलौज शुरू कर दी. वहीं, लड़िकयों व अन्य लोगों ने इसका विरोध किया. विरोध करने पर पंकज तेजाब की बोतल ले आया और सबके ऊपर तेजाब डाल दिया. इस दौरान मौके पर खड़े सात-आठ लोग झुलस गए.