कानपुर: शहर में महिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. नौबस्ता में कुछ दबंगों ने एक महिला के साथ पहले छेड़छाड़ की फिर उसके बाद उसके पति को पीट दिया. इतना ही नहीं जब महिला ने दबंग के खिलाफ पुलिस में गवाही दी तो पुलिस ने उल्टा ही महिला के पति के खिलाफ 151 में चालान कर दिया. दबंगों द्वारा की गई मारपीट के वीडियो लेकर जब पीड़ित महिला एसपी साउथ दीपक भूकर के पास पहुंची तो अधिकारी ने मामले में कार्रवाई की बात कही.
शहर के नौबस्ता इलाके में पीड़ित और उनकी पत्नी रहते हैं. पीड़ित की पत्नी ने बताया कि "क्षेत्र में रहने वाले दबंग अमित द्विवेदी कुछ साथियों के साथ देर रात करीब एक बजे उनके घर आकर दबंगई करने लगे. इस दौरान दबंगों ने मेरे पति को मारा और मेरे साथ छेड़छाड़ भी की. पूरे घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. इसके बाद जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने उल्टा मेरे पति के खिलाफ धारा 151 में चालान कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि कार्रवाई के नाम पर सिपाही रुपये भी मांग रहे हैं. पीड़ित परिवार एसपी साउथ दीपक भूकर से मिला और मामले की जानकारी दी. पीड़ित की पत्नी ने कहा कि मामले में एसपी साउथ दीपक भूकर ने मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.