ETV Bharat / state

HBTU में छात्रा से अभद्रता करने वाले प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 6:02 PM IST

कानपुर के एचबीटीयू (HBTU - Harcourt Butler Technical University) में छात्रा से अभद्रता को लेकर हंगामा चल रहा है. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ ही विश्वविद्यालय के पदाधिकारी भी आरोपी प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग कर रहे है. फिलहाल छात्रा की तहरीर पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर: शहर के एचबीटीयू (HBTU - Harcourt Butler Technical University) में एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा से अभद्रता के मामले में आरोपी प्रोफेसर विनोद कुमार यादव के खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छात्रा की तहरीर पर प्रो.विनोद के खिलाफ कई धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है. गुरुवार को चौकी इंचार्ज उग्रसेन सिंह ने यह जानकारी दी है.

इस मामले पर गुरुवार की सुबह एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के पदाधिकारियों ने हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के कैंपस में जमकर हंगामा काटा. वहीं पदाधिकारियों ने कुलपति प्रो. शमशेर का भी घेराव किया. इस दौरान पदाधिकारियों की कुलपति से तीखी झड़प भी हुई. हालांकि कुलपति प्रो. शमशेर ने इस मामले में कई सदस्यों की जांच समिति गठित कर दी है. लेकिन पदाधिकारी प्रो. विनोद को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे. इस पर कुलपति तैयार नहीं हुए.

आरोपी प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग करते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी

निलंबन की कार्रवाई के लिए कुलपति तैयार नहीं हुए तो छात्रों और पदाधिकारियों के साथ पीड़ित छात्रा ने नवाबगंज थाने में पहुंचकर प्रो. विनोद के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में नवाबगंज एसएचओ प्रमोद पांडेय ने बताया कि प्रो. विनोद को हिरासत में पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ें- HBTU में छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया अभद्रता का आरोप, कुलपति से शिकायत

आरोपी प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग जारी: एबीवीपी के पदाधिकारी गोपाल मिश्रा ने कहा कि जब तक प्रो. विनोद को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब वो कार्यकर्ताओं के साथ एचबीटीयू परिसर में धरने पर बैठे रहेंगे. गुरुवार को एबीवीपी की ओर से दिग्विजय, अविरल, अविनाश समेत कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. हंगामे के चलते कैंपस में सुबह से ही कई थानों की फोर्स भी पहुंच गई थी.

यह भी पढ़ें- एचबीटीयू में शिक्षक भर्ती घोटाला, ईसी में दो विभागों की मिली शिकायतें

कानपुर: शहर के एचबीटीयू (HBTU - Harcourt Butler Technical University) में एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा से अभद्रता के मामले में आरोपी प्रोफेसर विनोद कुमार यादव के खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छात्रा की तहरीर पर प्रो.विनोद के खिलाफ कई धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है. गुरुवार को चौकी इंचार्ज उग्रसेन सिंह ने यह जानकारी दी है.

इस मामले पर गुरुवार की सुबह एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के पदाधिकारियों ने हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के कैंपस में जमकर हंगामा काटा. वहीं पदाधिकारियों ने कुलपति प्रो. शमशेर का भी घेराव किया. इस दौरान पदाधिकारियों की कुलपति से तीखी झड़प भी हुई. हालांकि कुलपति प्रो. शमशेर ने इस मामले में कई सदस्यों की जांच समिति गठित कर दी है. लेकिन पदाधिकारी प्रो. विनोद को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे. इस पर कुलपति तैयार नहीं हुए.

आरोपी प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग करते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी

निलंबन की कार्रवाई के लिए कुलपति तैयार नहीं हुए तो छात्रों और पदाधिकारियों के साथ पीड़ित छात्रा ने नवाबगंज थाने में पहुंचकर प्रो. विनोद के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में नवाबगंज एसएचओ प्रमोद पांडेय ने बताया कि प्रो. विनोद को हिरासत में पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ें- HBTU में छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया अभद्रता का आरोप, कुलपति से शिकायत

आरोपी प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग जारी: एबीवीपी के पदाधिकारी गोपाल मिश्रा ने कहा कि जब तक प्रो. विनोद को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब वो कार्यकर्ताओं के साथ एचबीटीयू परिसर में धरने पर बैठे रहेंगे. गुरुवार को एबीवीपी की ओर से दिग्विजय, अविरल, अविनाश समेत कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. हंगामे के चलते कैंपस में सुबह से ही कई थानों की फोर्स भी पहुंच गई थी.

यह भी पढ़ें- एचबीटीयू में शिक्षक भर्ती घोटाला, ईसी में दो विभागों की मिली शिकायतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.