कानपुर : सचेंडी थाना क्षेत्र में एक तेरह साल की नाबालिक बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने रेप कर दिया. पीड़िता ने जब घर जाकर अपने परिजनों के इसकी जानकारी दी तो परिजनों के होस उड़ गए. परिजनों ने सचेंडी थाने में तहरीर दी. घंटना की गंभीरता को देखते हुए एसओ सचेंडी ने मुख्य आरोपी के साथ उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : साली से विवाह का विरोध कर रहे बड़े भाई पर चाकू से हमला
पुलिस ने की यह कार्रवाई
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दुष्कर्म की धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. थाना सचेंडी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ़्तारी कर ली है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है .