ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए मंत्री सतीश महाना ने की अपील

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए फतेहपुर के पूर्व विधायक अमरजीत सिंह जनसेवक के बेटे आशीष जनसेवक ने कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को 51 हजार रुपये की सहायता राशि भेंट की. इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर लोग अपना सहयोग करें. ये क्रम टूट न पाये.

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 8:45 PM IST

राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए मंत्री सतीश महाना ने की अपील
राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए मंत्री सतीश महाना ने की अपील

कानपुरः जिले के रेल बाजार में राम मंदिर निधि समर्पण कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमरजीत सिंह जनसेवक के बेटे ने 51 हजार की राशि यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को भेंट किया. आपको बता दें कि समर्पण राशि का कार्यक्रम कैंट में एक गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया. जिसमें शहर के कई व्यापारियों ने हिस्सा लिया. उसी क्रम में फतेहपुर के पूर्व विधायक अमरजीत सिंह जनसेवक के बेटे आशीष जनसेवक ने भी हिस्सा लिया था.

समर्पण राशि देने में बढ़-चढ़ कर ले हिस्सा- महाना

सतीश महाना ने चेक राशि मिलने के बाद आशीष जनसेवक का अभिवादन किया. इस कार्यक्रम में आशीष जनसेवक का कहना था कि इस समर्पण निधि कार्यक्रम में हमें आमंत्रित किया गया. जिसपर हमने अपना भरपूर सहयोग दिया. यहां पर आज कैंट में हमने 51 हजार का सहयोग किया, और आम जनता को भी ये प्रेरित कर रहे हैं. इस अभियान में सभी लोग सहयोग करें. मेरा जुड़ाव फतेहपुर से भी रहा है, यहां से हम लोग लाखों रुपये का समर्पण राशि सहयोग करा चुके हैं. बहुत दिनों बाद ये शुभ अवसर आया है कि अब राम मंदिर निर्माण होने जा रहा है. जिसकी प्रतीक्षा सारे हिंदू-भाई बहन कर रहे थे. अब ये पूरी तरह से बनने जा रहा है. समर्पण राशि दान करने का क्रम टूटना नहीं चाहिये. इसलिये हम सभी से ये प्रार्थना करते हैं, कि अधिक से अधिक सहयोग करें.

कानपुरः जिले के रेल बाजार में राम मंदिर निधि समर्पण कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमरजीत सिंह जनसेवक के बेटे ने 51 हजार की राशि यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को भेंट किया. आपको बता दें कि समर्पण राशि का कार्यक्रम कैंट में एक गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया. जिसमें शहर के कई व्यापारियों ने हिस्सा लिया. उसी क्रम में फतेहपुर के पूर्व विधायक अमरजीत सिंह जनसेवक के बेटे आशीष जनसेवक ने भी हिस्सा लिया था.

समर्पण राशि देने में बढ़-चढ़ कर ले हिस्सा- महाना

सतीश महाना ने चेक राशि मिलने के बाद आशीष जनसेवक का अभिवादन किया. इस कार्यक्रम में आशीष जनसेवक का कहना था कि इस समर्पण निधि कार्यक्रम में हमें आमंत्रित किया गया. जिसपर हमने अपना भरपूर सहयोग दिया. यहां पर आज कैंट में हमने 51 हजार का सहयोग किया, और आम जनता को भी ये प्रेरित कर रहे हैं. इस अभियान में सभी लोग सहयोग करें. मेरा जुड़ाव फतेहपुर से भी रहा है, यहां से हम लोग लाखों रुपये का समर्पण राशि सहयोग करा चुके हैं. बहुत दिनों बाद ये शुभ अवसर आया है कि अब राम मंदिर निर्माण होने जा रहा है. जिसकी प्रतीक्षा सारे हिंदू-भाई बहन कर रहे थे. अब ये पूरी तरह से बनने जा रहा है. समर्पण राशि दान करने का क्रम टूटना नहीं चाहिये. इसलिये हम सभी से ये प्रार्थना करते हैं, कि अधिक से अधिक सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.