कानपुर: मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद कानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश में मत्स्य उत्पादन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आनेवाले 5 सालों में यूपी को मत्स्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को गंगा में अधिक से अधिक मछलियां हों, इसके लिए कवायद करने के निर्दश भी दिए.
उन्होंने कहा मछुआ समुदाय व भूमिहीन व्यक्तियों को कोल्ड चेन की परियोजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करें. बड़े मत्स्य पालक एवं व्यवसायी छोटे मत्स्य पालकों से प्रतिदिन मछलियों की खरीद करके उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करें. प्रदेश में मत्स्य अंगुलिका की उपलब्धता के लिए अधिक से अधिक हैचरियों की स्थापना की जाए. पुरानी हैचरियों को नवीन तकनीकी से संचालित कराया जाए. योजनाओं से महिलाओं व मत्स्य पालक को लाभान्वित करें. नई तकनीकों को अपनाने के लिए मत्स्य उद्यमियों को प्रेरित करें.
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में नवाचार योजनाएं शामिल की गईं हैं. इसके लिए पोर्टल पर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं. मछुआ समुदाय, पट्टेधारक और उद्यमी अनुदान प्राप्त कर लाभ उठा सकते हैं. वहीं, सत्तीचौरा घाट पर हुए शहादत कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की कार्य योजना में मत्स्य उत्पादन 12.00 लाख मैट्रिक टन करने का लक्ष्य है. पांच वर्षों में प्रदेश को मत्स्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएंगे. इसके लिए प्रदेश के मछुआरों और मत्स्य पालकों के जीवन में आर्थिक सुधार लाने के लिए कल्याणकारी योजनाएं प्राथमिकता में संचालित की जाएं। इस मौके पर निषाद पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं- 70 सालों से उन्माद पर चल रही सरकारों को बदल रहे हैं मोदी-योगी, संजय निषाद का विपक्ष पर निशाना