कानपुर: जिले के बिल्हौर तहसील क्षेत्र के निबौरी गांव में मानसिक रूप से परेशान चल रहे एक शख्स ने अपने ही घर में आग लगा ली. जब तक ग्रामीण बुझाने की कोशिश करते, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.
दरअसल, निबौरी गांव निवासी गिरीश की पत्नी दो साल पहले मायके चली गई थी. उसके कोई भी बच्चा नहीं था और दो वर्ष से पत्नी मायके से वापस नहीं आ रही थी. इससे वह परेशान रहने लगा. खेती होने के बावजूद वह काम नहीं करता था. इससे खाने-पीने के लिए भी वह परेशान रहता था. वहीं आज अपने ही घर में आग लगाकर वह बाहर बैठ गया. ग्रामीणों को आग लगने की जानकारी हुई तो वह लोग दौड़े. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने ग्रामीणों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई.