ETV Bharat / state

कानपुर: मेडिकल की छात्रा ने विभागाध्यक्ष पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 7:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ प्रोफेसर ने इसे साजिश बताते हुए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. पुलिस ने विशाखा कमेटी की ओर से जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही है.

etv bharat
दुष्कर्म का आरोप.

कानपुर: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष पर पैरामेडिकल की एक छात्रा ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन शोषण के साथ प्रताड़ना के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा ने कॉलेज प्रशासन से शिकायत कर स्वरुप नगर थाने में तहरीर भी दी है. वहीं पुलिस विशाखा कमेटी की ओर से जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने लगाया दुष्कर्म का आरोप.

जेएसवीएम मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने प्रोफेसर पर आठ माह से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर उसे कई बार अकेला पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास कर चुके हैं. इस सम्बंध में छात्रा ने स्वरूप नगर थाने में छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश, जान से मारने, तेजाब फेंकने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: विधानभवन में सीपीए सम्मेलन का आयोजन, दिग्गज बोले- संसदीय प्रणाली हो मजबूत

वहीं पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह मेरे खिलाफ साजिश है. सभी छात्र-छात्राएं मेरे बच्चे के समान हैं. मुझे विभाग से हटाने के लिए यह सब एक महिला प्रोफेसर के इशारे पर कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझसे ऐसे ही कह देते तो मैं कुर्सी छोड़ देता. मेरे 20 साल के कॅरियर पर यह दाग लगाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह से बदनाम करने की साजिश से मैं दुखी हूं.

पुलिस अधीक्षक, पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन से भी विशाखा कमेटी की जांच आख्या मांगी गई है. विशाखा कमेटी से रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष पर पैरामेडिकल की एक छात्रा ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन शोषण के साथ प्रताड़ना के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा ने कॉलेज प्रशासन से शिकायत कर स्वरुप नगर थाने में तहरीर भी दी है. वहीं पुलिस विशाखा कमेटी की ओर से जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने लगाया दुष्कर्म का आरोप.

जेएसवीएम मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने प्रोफेसर पर आठ माह से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर उसे कई बार अकेला पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास कर चुके हैं. इस सम्बंध में छात्रा ने स्वरूप नगर थाने में छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश, जान से मारने, तेजाब फेंकने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: विधानभवन में सीपीए सम्मेलन का आयोजन, दिग्गज बोले- संसदीय प्रणाली हो मजबूत

वहीं पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह मेरे खिलाफ साजिश है. सभी छात्र-छात्राएं मेरे बच्चे के समान हैं. मुझे विभाग से हटाने के लिए यह सब एक महिला प्रोफेसर के इशारे पर कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझसे ऐसे ही कह देते तो मैं कुर्सी छोड़ देता. मेरे 20 साल के कॅरियर पर यह दाग लगाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह से बदनाम करने की साजिश से मैं दुखी हूं.

पुलिस अधीक्षक, पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन से भी विशाखा कमेटी की जांच आख्या मांगी गई है. विशाखा कमेटी से रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

Intro:
कानपुर:-मेडिकल की छात्रा ने विभागाध्यक्ष पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप


जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पैथालॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पर पैरामेडिकल की छात्रा ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। इतना ही नही छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन शोषण के साथ प्रताड़ना के भी गंभीर आरोप लगाए है। साथ छात्रा ने कॉलेज प्रशासन से शिकायत कर स्वरुप नगर थाने में तहरीर दे कर न्याय की गुहार लगाई है। उधर पुलिस ने मामले में विशाखा कमेटी की जांच आने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। जबकि दूसरी ओर आरोपी प्रोफेसर ने खुद को बेकसूर बताते हुए पैथालॉजी विभाग से हटाने की साजिश करार दिया है।





Body:जेएसवीएम मेडिकल कॉलेज में डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी) विभाग में पढ़ने वाली छात्रा ने प्रोफेसर पर आठ माह से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर उसे कई बार अकेला पाकर छेड़छाड़ के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर चुके हैं। इस सम्बंध में छात्रा ने स्वरूप नगर थाने में  छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश, जान से मारने की धमकी, तेजाब फेंकने की तहरीर दी है ।तो पुलिस के आलाधिकारी ने बताया कि ऐसी घटनाओं व शिकायतों की जांच विशाखा कमेटी की गाइडलाइन के अनुसार की जाती है। तहरीर के आधार पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रो. आरती लाल चंदानी को पत्र लिखकर जांच आख्या मांगी गई हैं। आख्या रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 




Conclusion:
इस मामले में आरोपी पैथालॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ने गुरुवार को आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह मेरे खिलाफ साजिश है। सभी छात्र-छात्राएं मेरे बच्चे के समान है। मुझे विभाग से हटाने को लेकर यह सब एक महिला प्रोफेसर के इशारे पर साजिश के तहत कराया जा रहा है। मुझसे ऐसे ही कह देते तो मैं कुर्सी छोड़ देता। मेरे 20 साल के कॅरियर पर यह दाग लगाने की कोशिश की जा रही है। अगर कोई शिकायत थी तो मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से कहना चाहिए। अगर वह सुनवाई न करती तो किसी प्रकार का कदम उठाना चाहिए था। इस तरह से बदनाम करने की साजिश से मैं दुःखी हूं। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में छात्रा द्वारा विभागाध्यक्ष पर लगाए आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा, लेकिन इस प्रकरण से कॉलेज प्रशासन में हड़कम्प मच हुआ है और तरह-तरह की चर्चाओं का दौर भी शुरु हो गया है। 

पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ अनिल कुमार ने मेडिकल कॉलेज मामले में बताया कि छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है। मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन से भी विशाखा कमेटी की जांच आख्यां मांगी गई है।

बाइट :- पीड़िता
बाइट :- डॉ महेंद्र सिंह , आरोपी विभागाध्यक्ष
बाइट :- डॉ अनिल कुमार , एसपी वेस्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.