कानपुर: जनपद में कई ऐसे उद्यमियों के हुनर से तैयार उत्पादों का डंका देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बज रहा है. मगर, कानपुर के पनकी साइट (Kanpur Panki Site) नं.4 में संचालित इकाई वेद सासोमैकेनिका प्राइवेट लिमिटेड (Unit Veda Sasomechanica Private Limited) के एमडी आरएन त्रिपाठी (MD RN Tripathi) जो काम कर रहे हैं. उसकी चर्चा पूरे देश में होती है.
बता दें कि आरएन त्रिपाठी पिछले करीब 35 सालों से वीआइपी ट्रेनों के बोगीफ्रेम (Bogiframe of VIP trains) तैयार कर रहे हैं. इन ट्रेनों में साल 2018 तक राजधानी समेत कई अन्य ट्रेनें भी शामिल थी. साल 2018 के बाद उन्होंने देश की नामचीन ट्रेनों में शामिल वंदेभारत ट्रेन का बोगीफ्रेम तैयार कर दिया. हाल ही में जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने जब देश में जल्द कई और वंदेभारत ट्रेनों को चलाने का फैसला किया, तो आरएन त्रिपाठी को एक बार फिर से बोगीफ्रेम तैयार करने का आर्डर मिल गया है. उन्होंने कहा कि इस काम को करना बेहद कठिन है. एक बोगीफ्रेम को तैयार करने में दो माह का समय लगता है. इसके लिए आधुनिक तकनीकों वाली मशीनों की भी आवश्यकता पड़ती है.
उन्होंने बताया कि एक बोगीफ्रेम की कीमत (bogieframe price) लगभग आठ लाख रुपये के आसपास होती है. जिसमें अभी तक 182 बोगीफ्रेम बना कर दे चुके हैं. जबकि लगभग दो हजार बोगीफ्रेम बनाने की दिशा में कवायद जारी है. उन्होंने बताया कि पुणे में जो मेट्रो संचालित है. उसके लिए भी तीन ट्रेल सेट 96 बोगीफ्रेम उनकी ही कंपनी ने तैयार किए हैं. जिसे भारत व कई अन्य देशों में खूब सराहा गया.
यह भी पढ़ें-PM Modi Birthday: भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी की जिंदगी पर प्रदर्शनी का उद्घाटन