कानपुर: कुछ दिन पहले एलआईयू इंस्पेक्टर के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले MCA छात्र का अपहरण कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसके मुंह पर पेशाब कर दी थी.पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वही, अब इस घटना से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है. जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी पीड़ित युवक को जबरदस्ती कार में बैठाकर गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
एलआईयू इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु उर्फ सनी ने एमसीए छात्र आयुष द्विवेदी को पीटने के बाद उसका अपहरण किया था. अपहरण और मारपीट के बाद से ही एमसीए छात्र आयुष ने पेशाब पिलाने और थूक चटाने जैस गंभीर आरोप लगाए थे. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें साफ-तौर पर दिखाई दे रहा है कि आयुष के बगल में एक युवक फोन लेकर खड़ा है और पीछे से एक आवाज आ रही है कि फोन में जो है, उसे डिलीट कर दो और उसको फोन वापस कर दो. वीडियो में एक युवक आयुष का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहा है. वह कह रहा है कि वहां पर जब हम इसको सपुर्द करेंगे, तो वीडियो बना लेना और एक आदमी मेरे साथ चलेगा.. वीडियो में कई और लोग भी खड़े दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़े-एलआईयू इंस्पेक्टर के बेटे की गुंडागर्दी; युवक को पेशाब पिलाई, चप्पल चटवाई, मुंह पर थूका और पीटा
अपहरण कर छात्र की हत्या के प्लान में थे, अपहरणकर्ता: वायरल वीडियो में कॉल पर एक युवक भद्दी-भद्दी गालियां और अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहा है. वीडियो में एमसीए छात्र की हत्या करने के लिए 50 हजार रुपये की डील हो रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, मुख्य आरोपी हिमांशु यादव समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी भी लगातार दाबिश दे रही है.
इस पूरे मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एमसीए छात्र के अपहरण और मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी एलआईयू धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु उर्फ सनी यादव समेत सभी फरार आरोपियों पर डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस फरार चल रहे मुख्य आरोपी हिमांशु उर्फ सनी यादव के पिता एलआईयू इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव को जेल भेज चुकी है. वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के दौरान अगर वीडियो सही पाया जाता है, तो उसे भी साक्ष्य के रूप में प्रयोग किया जाएगा.
यह भी पढ़े-चंदौली के एलआईयू इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, ये है वजह