कानपुर : डोर टू डोर होम डिलीवरी की व्यवस्था को महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश भर में लॉकडाउन है. लोगों के सामने राशन के सामान की समस्या आ रही है. इसको लेकर आवश्यक सामग्रियों को लोगों को पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन में डोर टू डोर होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है.
शनिवार को डोर टू डोर होम डिलीवरी को लेकर पुलिस के आला अधिकारी और मेयर प्रमिला पांडेय ने आर्य नगर इलाके में हरी झंडी दिखाकर आवश्यक सामग्रियों से लदे ठेले आदि संसाधनों को रवाना किया.
सोशल डिस्टेंसिंग कम हो सके इसके लिए डोर टू डोर की गई व्यवस्था
इस क्रम में क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि जिला प्रशासन और शासन के निर्देशानुसार होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. जिला प्रशासन मिलकर लोगों तक डोर टू डोर आवश्यक सामग्री पहुंचा रहे हैं. इसका उद्देश्य केवल एक ही है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और इसका उल्लंघन ना हो जिसके लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है.
वहीं यदि किसी भी ग्राहक को कोई समस्या हो आवश्यक सामग्री से संबंधित पुलिसकर्मी, थाना अध्यक्ष, सीओ से संपर्क कर सकते हैं जिसका तत्काल निदान किया जाएगा.