कानपुर: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, आग लगने की घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. कानपुर में शनिवार को जहां हैलट अस्पताल में आग लग गई वहीं, रविवार को रावतपुर क्रासिंग के समीप बने रेवमोती मॉल में अचानक भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. रविवार होने के कारण मॉल में काफी भीड़ थी. आग लगने से मॉल में भगदड़ मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. मॉल के सामने से निकल रहे राहगीर आग की लपटें देख अचानक रुक गए जबकि अंदर खरीदारी कर रहे लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे.
काकादेव थाना प्रभारी आरके गुप्ता ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे के आसपास रेवमोती मॉल में आग लगने की जानकारी मिली. इसके बाद वह फोर्स के साथ पहुंचे और फायर बिग्रेड की आठ गाड़ियां भी आ गयी. दमकल कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मॉल के स्टोर्स मालिकों का कहना था कि इस आग लगी की घटना में काफी सामान जल गया है.
इसे भी पढ़ेंः हाईटेंशन तारों में शार्ट-सर्किट से 40 बीघे फसल जलकर खाक, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाए सवाल
हालांकि, कई घंटों तक आग लगने का कारण पता नहीं लग सका. आर.के गुप्ता ने बताया कि आग से किसी तरह की कोई मानवीय क्षति नहीं हुई है. वहीं, दोपहर में ही सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क स्टेडियम के पीछे कूड़ा घर के पास भी आग लग गई. लोगों ने फौरन दमकल विभाग को सूचना दी हालांकि वहां भी आग लगने से कोई नुकसान नहीं हुआ. मॉल में बिग बाजार के साथ ही ढाई सौ से 300 स्टोर हैं. मॉल को खाली करने में करीब 45 से 50 मिनट लग गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप