कानपुर : मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को पोस्टमार्टम हाउस से पुलिस लाइन ले जाया गया है. पुलिस लाइन में शहीदों को राजकीय सम्मान देने के बाद उनके जिलों के लिए रवाना किया जाएगा. कानपुर में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं.
वहीं कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं, जिनमें से कई की हालात गंभीर है और उन्हें रिजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों का शव पोस्टमार्टम हाउस से पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है, जहां उनको राजकीय सम्मान दिया जाएगा.
आपको बता दें कि घटना कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है, जहां गुरुवार रात करीब 12.30 बजे बिठूर और चौबेपुर पुलिस ने मिलकर शातिर बदमाश विकास दुबे के गांव बिकरू में उसके घर पर दबिश दी, जानकारी के अनुसार विकास और उसके अन्य साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों ने घर के अंदर और छतों से गोलियां चलाई गई. गोलीबारी में सीओ बिल्लौर देवेंद्र सिंह और एसओ शिवराजपुर महेश यादव शहीद हो गए.
मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को पोस्टमार्टम हाउस से पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है, जहां सभी शहीदों को राजकीय सम्मान के साथ उनके संबंधित जिलों के लिए रवाना किया जाएगा. वहीं मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं इस घटना के बाद विकास दुबे की मां ने कहा कि जो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, उनकी भी मां-बहन और बेटी होंगी और इनके सामने आज दुखों का पहाड़ टूट पड़ा होगा. उन्होंने कहा कि ऐसे गलत काम करने वाले उनके बेटे को कानून जो भी सजा देगा उसमें उनको और उनके परिवार को कोई भी आपत्ति या दुख नहीं होगा.