ETV Bharat / state

मिट्टी का टीला ढहने से आठ लोग दबे, दो की मौत - मिट्टी का टीला ढहने से दो की मौत

कानपुर के घाटमपुर में बुधवार को एक हादसा हो गया. मिट्टी खोदने गईं महिलाओं और बच्चों के ऊपर मिट्टी का टीला गिर गया. टीले के नीचे दबने से दो की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कानपुर में गिरा मिट्टी का टीला.
कानपुर में गिरा मिट्टी का टीला.
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 2:03 PM IST

कानपुरः जिले के घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र के मऊनखत गांव में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां मिट्टी का टीला ढहने से आठ लोग दब गए. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई हैं. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और प्रशानिक अफसर मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

दीपावली त्योहार आने से पहले घरों की लिपाई-पुताई के लिए मऊनखत गांव की कुछ ग्रामीण महिलाएं बुधवार की सुबह मिट्टी लाने के लिए खेतों की ओर गई थीं. गांव से कुछ दूरी पर टीले के नीचे महिलाएं और बच्चे मिट्टी खोद रहे थे. इसी बीच अचानक मिट्टी का टीला ढह गया और आठ लोग मिट्टी के अंदर दब गए. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई और ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया.

मिट्टी का टीला ढहा.

इसे भी पढ़ें- मिट्टी का टीला ढहने से 1 किशोरी सहित 3 की मौत

ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आठ घायलों को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. जबकि छह लोगों का उपचार किया जा रहा है. वहीं मिट्टी के नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका से जेसीबी से मिट्टी हटवाई जा रही है. हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है.

एसडीएम अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ ग्रामीण त्योहार के चलते घर की लिपाई करने के लिए मिट्टी खोदने टीले पर गए हुए थे. जिसमें छह महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्ची थी. जहां मिट्टी खोदने के दौरान टीला धस जाने के सभी दब गए. वहीं मामले की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन ने जेसीबी के द्वारा दबे हुए लोगों का रेस्क्यू किया. प्राथमिक इलाज के लिए घाटमपुर सीएचसी में भर्ती करवाया. जहां दो महिलाओं की मौत हो गई. इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

कानपुरः जिले के घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र के मऊनखत गांव में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां मिट्टी का टीला ढहने से आठ लोग दब गए. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई हैं. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और प्रशानिक अफसर मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

दीपावली त्योहार आने से पहले घरों की लिपाई-पुताई के लिए मऊनखत गांव की कुछ ग्रामीण महिलाएं बुधवार की सुबह मिट्टी लाने के लिए खेतों की ओर गई थीं. गांव से कुछ दूरी पर टीले के नीचे महिलाएं और बच्चे मिट्टी खोद रहे थे. इसी बीच अचानक मिट्टी का टीला ढह गया और आठ लोग मिट्टी के अंदर दब गए. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई और ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया.

मिट्टी का टीला ढहा.

इसे भी पढ़ें- मिट्टी का टीला ढहने से 1 किशोरी सहित 3 की मौत

ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आठ घायलों को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. जबकि छह लोगों का उपचार किया जा रहा है. वहीं मिट्टी के नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका से जेसीबी से मिट्टी हटवाई जा रही है. हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है.

एसडीएम अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ ग्रामीण त्योहार के चलते घर की लिपाई करने के लिए मिट्टी खोदने टीले पर गए हुए थे. जिसमें छह महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्ची थी. जहां मिट्टी खोदने के दौरान टीला धस जाने के सभी दब गए. वहीं मामले की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन ने जेसीबी के द्वारा दबे हुए लोगों का रेस्क्यू किया. प्राथमिक इलाज के लिए घाटमपुर सीएचसी में भर्ती करवाया. जहां दो महिलाओं की मौत हो गई. इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.