ETV Bharat / state

ताइवान व चीन में बनने वाली चिप का निर्माण बंद, हजारों डीएल फंसे - कानपुर की ताजा खबर

स्मार्ट कार्ड वाले डीएल में लगने वाली चिप को अब जल्द ही भारत में बनाया जाएगा. इसके चलते डीएल के मिलने में कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है.

डीएल
डीएल
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 4:15 PM IST

कानपुर: अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनाने के लिए सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया है और फिर भी आपको डीएल नहीं मिल रहा है तो परेशान न हो, थोड़ा इंतजार करना होगा. स्मार्ट कार्ड वाले डीएल में जो चिप लगती है, वह ताइवान और चीन में बनती है. जिसका उत्पादन दिसंबर से बंद हो गया है. हालांकि प्रदेश में करीब ढाई लाख डीएल पेंडिंग हो चुके हैं. ऐसे में अब शासन ने जल्द ही भारत में चिप बनाने का फैसला किया है. वहीं, जो चिप आ गई हैं, उनकी मदद से जल्द से जल्द लंबित डीएल आवेदनकर्ता को दिए जा रहे हैं. फिलहाल आवेदनकर्ताओं को वेबसाइट पर डीएल का स्टेटस पेंडिंग दिखा रहा है, जिससे वह परेशान हैं और आरटीओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. मगर अफसरों का कहना है, कि जल्द ही उन्हें उनका डीएल मिल जाएगा.

हर सप्ताह 2500 तो हर दिन औसतन 400 डीएल बनते हैं: इस पूरे मामले पर आरटीओ राजेश सिंह ने बताया, कि कानपुर स्थित आरटीओ कार्यालय में रोजाना 400 और सप्ताह में औसतन 2500 डीएल बनते हैं. चिप न मिलने की वजह से समस्या आ गई है, जिसके लिए शासन में बात कर ली थी. शासन स्तर से इस मामले में फैसला होगा. आवेदनकर्ताओं को भी बता रहे हैं, कि डीएल मिलने में कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, अगर चेकिंग के दौरान ऐसे आवेदनकर्ताओं से डीएल मांगा जाता है तो वह बिना घबराए अपने आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर दिखा सकते हैं.

तारीख लंबित डीएल की संख्या
15 दिसंबर 2409
30 दिसंबर 4900
15 जनवरी 9706
30 जनवरी 13078
15 फरवरी 19055
28 फरवरी 21087

यह भी पढ़ें- Kanpur News : इन्वेस्टर्स समिट तो ठीक, पर क्या कानपुर देहात महोत्सव की शासन ने दी थी अनुमति?

कानपुर: अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनाने के लिए सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया है और फिर भी आपको डीएल नहीं मिल रहा है तो परेशान न हो, थोड़ा इंतजार करना होगा. स्मार्ट कार्ड वाले डीएल में जो चिप लगती है, वह ताइवान और चीन में बनती है. जिसका उत्पादन दिसंबर से बंद हो गया है. हालांकि प्रदेश में करीब ढाई लाख डीएल पेंडिंग हो चुके हैं. ऐसे में अब शासन ने जल्द ही भारत में चिप बनाने का फैसला किया है. वहीं, जो चिप आ गई हैं, उनकी मदद से जल्द से जल्द लंबित डीएल आवेदनकर्ता को दिए जा रहे हैं. फिलहाल आवेदनकर्ताओं को वेबसाइट पर डीएल का स्टेटस पेंडिंग दिखा रहा है, जिससे वह परेशान हैं और आरटीओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. मगर अफसरों का कहना है, कि जल्द ही उन्हें उनका डीएल मिल जाएगा.

हर सप्ताह 2500 तो हर दिन औसतन 400 डीएल बनते हैं: इस पूरे मामले पर आरटीओ राजेश सिंह ने बताया, कि कानपुर स्थित आरटीओ कार्यालय में रोजाना 400 और सप्ताह में औसतन 2500 डीएल बनते हैं. चिप न मिलने की वजह से समस्या आ गई है, जिसके लिए शासन में बात कर ली थी. शासन स्तर से इस मामले में फैसला होगा. आवेदनकर्ताओं को भी बता रहे हैं, कि डीएल मिलने में कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, अगर चेकिंग के दौरान ऐसे आवेदनकर्ताओं से डीएल मांगा जाता है तो वह बिना घबराए अपने आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर दिखा सकते हैं.

तारीख लंबित डीएल की संख्या
15 दिसंबर 2409
30 दिसंबर 4900
15 जनवरी 9706
30 जनवरी 13078
15 फरवरी 19055
28 फरवरी 21087

यह भी पढ़ें- Kanpur News : इन्वेस्टर्स समिट तो ठीक, पर क्या कानपुर देहात महोत्सव की शासन ने दी थी अनुमति?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.