कानपुर: बीते 29 दिसंबर को एकतरफा प्यार के चलते एक कांस्टेबल के बेटे ने दोस्तो के साथ मिलकर की एक छात्रा की हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या में शामिल तीसरा आरोपी अभी फरार है. पुलिस के मुताबिक कानपुर में एमएससी छात्रा की हत्या साथ पढ़ने वाले छात्र ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी. इन आरोपियों ने छात्रा को पहले जूस में नशीली गोलियां मिलाकर पिला दिया. इसके बाद तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल का बेटा सोमनाथ साथ मे पढ़ने वाली छात्रा से प्यार करता था. लेकिन वह किसी और से बात करती थी. इससे नाराज होकर उसने साजिश रचकर 29 दिसंबर की सुबह मिलने का झांसा देकर अपनी कार में बैठा लिया. इसके बाद छात्रा को जूस में नशे की गोलियां मिलाकर पिला दिया. जब वह बेहोश हो गई तो उसने अपने दोस्त सत्यम और फतेहपुर के रहने वाले रावेंद्र विश्वकर्मा के साथ मिलकर गला घोंटकर छात्रा की हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद लगभग तीन घंटे तक युवक छात्रा के शव को लेकर अपनी कार में घूमते रहे. इसके बाद रात में शव को सीओडी पुल के नीचे फेंककर सभी आरोपी फरार हो गए. छात्रा जब शाम 8 बजे तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसके फोन किया. इस दौरान किसी अनजान आदमी ने फोन उठाकर जानकारी दी कि छात्रा बेहोशी की हालत में सीओडी पुल के नीचे पड़ी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- अवैध संबंध में युवक की हत्या में तीन गिरफ्तार
मामले में डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि रेल बाजार की रहने वाली एमएससी की छात्रा बुधवार सुबह कॉलेज के लिए निकली थी, जिसके बाद लापता हो गई. रात नौ बजे सीओडी पुल के पास छात्रा का शव मिला था. परिवार ने शक के आधार पर रेलबाजार के रहने वाले सोमनाथ गौतम के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने सोमनाथ गौतम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात में शामिल उसके दो और साथियों के नाम सामने आए थे. जिसके बाद आरोपी सत्यम मौर्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभी एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप