कानपुरः जिले के घाटमपुर इलाके में साढ़ थाना क्षेत्र में एक विवादित मामला सामने आया है. एक युवक सोमवार शाम बाइक से गिरकर घायल हो गया. उसका आरोप है कि उसके साढ़ू ने अपने साथियों संग पीछे से उसे गोली मारी, जो उसकी बांह में लगी और वह गिरकर घायल हो गया. वहीं, पुलिस इससे इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि युवक नशे में होने के कारण बाइक से गिरा है. आपसी विवाद के कारण साढ़ू को फंसाना चाहता है. गोली चलने का कोई निशान नहीं है. फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है.
ये है पूरा मामला
परिजनों के अनुसार भोला सिंह साढ़ थाना क्षेत्र के सिरोह गांव का रहने वाला है. वह उरई में रहकर काम करता है. सोमवार शाम भोला किसी काम के चलते घाटमपुर गया हुआ था. घाटमपुर से वापस आते समय छाजा गांव के पास पीछे से बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने भोला के ऊपर फायर झोंक दिया. आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं गोली युवक के बाएं हाथ में लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. वहीं, इलाकाई लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी भीतरगांव में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
साढ़ू पर आरोप
घायल युवक ने अपने साढ़ू पर ही गोली चलाने का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि साढ़ू ने उसको किसी काम के लिए घाटमपुर बुलाया था. इसी दौरान घर वापस आने के दौरान छाजा गांव के पास साढ़ू ने बाइक सवार साथियों के साथ पीछे से गोली मार दी. इससे भोला गंभीर रूप से घायल हो गया. बताते चलें कि घायल भोला की पत्नी की एक माह पूर्व मृत्यु हो चुकी है. भोला दो भाइयों में बड़ा है.
पुलिस बोली, नशे में था युवक, आरोप झूठा
एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार देर शाम सिरोह गांव में भोला नाम के युवक को उसके ही साढ़ू द्वारा गोली मारने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. छानबीन के दौरान पता चला कि भोला उरई में काम करता है और वह रविवार को ही अपने गांव आया हुआ था. भोला का अपने साढ़ू से किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. सोमवार देर शाम भोला ज्यादा नशे में होने के कारण खेतों के किनारे गिर गया था. कटीले तारों से उसका हाथ कट गया था. वहीं पुराने विवाद के चलते भोला अपने साढ़ू को फंसाना चाहता है. इसके चलते भोला ने अपने साढ़ू द्वारा गोली मारने की बात कही. एसपी के अनुसार, उपचार के दौरान डॉक्टरों ने भी बताया कि भोला के कोई भी गन शॉट इंजरी नहीं है. गंभीर रूप से घायल भोला का इलाज चल रहा है.