कानपुर: शहर की नवाबगंज थाना पुलिस के उस समय होश उड़ गए, जब उन्हें मालूम हुआ कि एक युवक ने शादीशुदा प्रेमिका की चापड़ से नृशंस हत्या कर दी. इतना ही नहीं पुलिस के आरोपी तक पहुंचने से पहले ही आरोपी ने खुद ही ट्रेन के आगे कूदकर मौत जान दे दी. दोनों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस पूरे मामले के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. कई थानों की फोर्स को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है.
नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि साउथ सिटी के भूरे पुरवा नई बस्ती गंगापुर सैनिक चौराहा निवासी कृष्ण कांत सैनी की पत्नी बरखा सैनी (30) के पड़ोसी युवक दीपक गुप्ता से प्रेम संबंध हो गए थे. बरखा के मामा के बेटे की हादसे में मौत हो गई थी. बरखा पति के साथ अशोक नगर निवासी मामा के घर तेरहवीं में गई थी. इसके बाद पति के साथ घर जाने के बजाए जागेश्वर मंदिर के पास में नवाबगंज स्थित मायके चली गई.
बरखा के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि देर रात घर में घुसे युवक ने चापड़ से बेटी की गर्दन रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से भाग निकला. पुलिस को सूचना मिली तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सामने आया कि ससुराल में उसके पड़ोस में रहने वाले दीपक गुप्ता से प्रेम संबंध थे. रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने मायके पहुंचकर हत्या कर दी.
नवाबगंज थाना पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही थी. अब तक की जांच में यह साफ हो चुका था कि प्रेमी ने घर में घुसकर मर्डर किया और फिर भाग निकला. इसी दौरान सूचना मिली कि प्रेमी ने सेट्रल स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के अपने पड़ाेसी दीपक गुप्ता से अवैध संबंध थे. रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ और दीपक ने बरखा की गर्दन रेतकर हत्या कर दी और इसके बाद सुसाइड कर लिया.
नवाबगंज थाना पुलिस ने बरखा की हत्या के बाद जांच की तो सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दीपक ने ही हत्या की है. गपुलिस दीपक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर उसे ट्रेस कर रही थी. इसी बीच पता चला कि आरोपी ने भी सेंट्रल स्टेशन के पास खुदखुशी कर ली है.
पढ़ेंः प्रॉपर्टी के विवाद में बेटे ने मां-बाप को दिनदहाड़े मारी गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस