ETV Bharat / state

कानपुर: सीआईडी ऑफिसर बनकर लूटे 5 लाख

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:12 PM IST

कानपुर जिले में फर्जी अफसर बनकर लूट का मामला सामने आया है, जहां टप्पेबाजों ने सीआईडी ऑफिसर बनकर एक कर्मचारी से 5 लाख 15 हजार रुपये लूट लिए. वहीं घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी की मदद से टप्पेबाजों की तलाश में जुटी है.

कानपुर पुलिस.
कानपुर पुलिस.

कानपुर: जिले के थाना कलेक्टरगंज क्षेत्र स्थित बिरहाना रोड इलाके में लूट का मामला सामने आया है. यहां शातिरों खुद को सीआईडी ऑफिसर बताकर बैंक में रुपया जमा करने जा रहे एक कर्मचारी से 5 लाख 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

फिल्मी अंदाज में की टप्पेबाजी
मिली जानकारी के मुताबिक युवक जिले के पॉश इलाके बिरहाना रोड स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में 8 लाख 75 हजार रुपये की रकम जमा करने के लिए जा रहा था. वहीं जब कर्मचारी गोकुल ज्वेलर्स के पास पहुंचा था कि तभी बाइक सवार दो लोगों ने खुद को सीआईडी अफसर बताकर आईकार्ड दिखाया और उसका बैग चेक किया. इतना ही नहीं शातिरों नेयुवक को बातों में उलझाकर उसके साथ 5 लाख 15 हजार रुपये की टप्पेबाजी की और फरार हो गए. इसके बाद जब कर्मचारी ने अपना बैग चेक किया तो उसमें केवल 3 लाख 60 हजार रुपये ही मिले.

वहीं घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है.

कानपुर: जिले के थाना कलेक्टरगंज क्षेत्र स्थित बिरहाना रोड इलाके में लूट का मामला सामने आया है. यहां शातिरों खुद को सीआईडी ऑफिसर बताकर बैंक में रुपया जमा करने जा रहे एक कर्मचारी से 5 लाख 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

फिल्मी अंदाज में की टप्पेबाजी
मिली जानकारी के मुताबिक युवक जिले के पॉश इलाके बिरहाना रोड स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में 8 लाख 75 हजार रुपये की रकम जमा करने के लिए जा रहा था. वहीं जब कर्मचारी गोकुल ज्वेलर्स के पास पहुंचा था कि तभी बाइक सवार दो लोगों ने खुद को सीआईडी अफसर बताकर आईकार्ड दिखाया और उसका बैग चेक किया. इतना ही नहीं शातिरों नेयुवक को बातों में उलझाकर उसके साथ 5 लाख 15 हजार रुपये की टप्पेबाजी की और फरार हो गए. इसके बाद जब कर्मचारी ने अपना बैग चेक किया तो उसमें केवल 3 लाख 60 हजार रुपये ही मिले.

वहीं घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.