कानपुर: बिल्हौर की आदर्श नगर पालिका अक्सर अव्यवस्थाओं को लेकर विवादों में बनी रहती है. विकास के नाम पर इन दिनों पालिका में जमकर बंदर बाट किया जा रहा है. पालिका द्वारा कराये जा रहे विकास कार्य एक पंचवर्षीय भी नहीं चल पा रहे हैं. या यूं कहें कि कमीशन बाजी के चलते अधिकारियों ने भी आंखें मूंद रखी हैं, जिसके चलते पालिका द्वारा कराये जा रहे कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं.
बता दें कि बिल्हौर क्षेत्र की आदर्श नगर पालिका द्वारा मुख्य चौराहे पर निर्मित पिंक शौचालय अपने निर्माण के कई दिन बीतने के बाद भी लक्ष्य से अछूता नजर आ रहा है. बात पिंक शौचालय के लाभ की करें तो राह से गुजरने वाली महिलाओं को पिंक शौचालय लाभ नहीं मिल रहा है. चूंकि निर्माण पूर्ण होने के बाद से ही इस शौचालय में पालिका प्रशासन द्वारा ताला लटका दिया गया है.
इस संबंध में आदर्श नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिवेदी का कहना है कि पिंक शौचालय में अभी कुछ कार्य होना बाकी है. यदि शौचालय खुला रहेगा और टूट-फूट होगी तो ठेकेदार को और दिक्कत होगी. अभी इसके लिए एक सफाईकर्मी की ड्यूटी भी लगानी है.