ETV Bharat / state

'कानपुर वाले विकास' का खेल खल्लास, जानें पूरा घटनाक्रम... - विकास दुबे

एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे
एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:20 PM IST

22:08 July 10

विकास दुबे के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने की सीडीआर जारी करने की मांग

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बिकरू गांव में 8 पुलिस कर्मियों की नृशंस हत्या के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के साथ उन सभी सबूतों, साक्ष्यों का भी एनकाउंटर हो गया है, जिससे अपराधियों, पुलिस और सत्ता में बैठे उसके संरक्षकों के चेहरे बेनकाब होते. अखिलेश ने कहा कि यह घटनाक्रम उन सभी को बचाने की कोशिश भी है, जो उसके मददगार रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सरकार विकास दुबे की पांच वर्ष की कॉल डिटेल रिकॉर्ड जारी करे और पूरे प्रकरण की सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराए.

21:22 July 10

उज्जैन के महाकाल मंदिर में बेखौफ घूमता रहा विकास दुबे, देखें वीडियो

महाकाल मंदिर में बेखौफ घूमता रहा विकास दुबे.

विकास दुबे को गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर से उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे यूपी एसटीएफ को सौंप दिया था. इसके बाद यूपी एसटीएफ उसे लेकर कानपुर आ रही थी, लेकिन कानपुर से 15 किलोमीटर पहले ही उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. इसके बाद विकास दुबे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो उज्जैन के महाकाल मंदिर में बेखौफ घूमता टहलता नजर आ रहा है. 

21:19 July 10

मीडियाकर्मियों पर भड़कीं विकास दुबे की पत्नी

मीडियाकर्मियों पर भड़कीं विकास दुबे की पत्नी.

उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश और गैंगस्टर विकास दुबे पंचतत्व में विलीन हो गया. भैरव घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया. कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही. वहीं इस दौरान विकास दुबे की पत्नी मीडियाकर्मियों पर भड़क गईं. वहीं उन्होंने कहा कि जो जैसा सुलूक किया, उसके साथ वैसा सुलूक किया गया है.

20:25 July 10

भैरव घाट में गैंगस्टर विकास दुबे के शव का हुआ दाह संस्कार

विकास दुबे का हुआ अंतिम संस्कार.

कानपुर के मोक्षधाम भैरव घाट में इलेक्ट्रॉनिक मशीन से गैंगस्टर विकास दुबे के शव का दाह संस्कार हुआ. इस दौरान कई थानों की फोर्स भैरव घाट पर मौजूद रही. वहीं पुलिस ने मीडियाकर्मियों को भैरव घाट के बाहर ही रोक दिया. गेट बंद कर अंतिम संस्कार किया गया.

19:51 July 10

भैरव घाट पहुंचा विकास दुबे का शव, कुछ ही देर में होगा अंतिम संस्कार

विकास दुबे का शव भैरव घाट पहुंच गया है. इलेक्ट्रॉनिक मशीन से अंतिम संस्कार किया जाएगा. फिलहाल कई थानों की फोर्स भैरव घाट पर मौजूद है.

19:22 July 10

केडीए ने विकास दुबे के सहयोगी जय बाजपेई को जारी किया नोटिस

मोस्टवांटेड विकास दुबे का मुख्य सहयोगी जय बाजपेई की 6 मंजिला बनी अवैध बिल्डिंग पर कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने नोटिस जारी किया है. ब्रह्म नगर 111/478 में यह बिल्डिंग स्थित है. इसी बिल्डिंग में कई दारोगा ओर पुलिस कर्मी मुफ्त में रहते हैं. नोटिस में केडीए ने 15 दिन के अंदर सारे कागज लेकर उपस्थित होने की बात कही गई है. जय बाजपेई की ऐसी शहर में कई अवैध बिल्डिंगें हैं, जिन पर केडीए के अधिकारी मेहरबान है. बिल्डिंग के अंदर ही जय बाजपेई ने मिनी सिनेमा हॉल बनवा रखा है. इस समय जय बाजपेई एसटीएफ की कस्टडी में है.

19:20 July 10

कानपुर के भैरव घाट पर होगा विकास दुबे का अंतिम संस्कार

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का अंतिम संस्कार भैरव घाट पर होगा. विकास दुबे के बहनोई दिनेश तिवारी को शव सौंप दिया गया है.

18:59 July 10

विकास दुबे के पिता ने एनकाउंटर को बताया सही, कहा- पुलिस ने अच्छा किया

प्रतिक्रिया देते विकास दुबे के पिता.

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पिता रामशंकर दुबे ने पुलिस की मुठभेड़ को सही बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार कर सही किया. पुलिस अगर ऐसे ही तत्वों को बढ़ावा देगी तो कैसे चलेगा. वहीं उन्होंने उसके अंतिम संस्कार में जाने से भी मना कर दिया है. 

18:06 July 10

एडीजी प्रशांत कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस तरह ढेर हुआ 'विकास दुबे'

एडीजी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होेंने बताया कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे पुलिस के हथियार लेकर भाग रहा था. घायल पुलिस कर्मी के हथियार लेकर भाग रहे विकास दूबे को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. उसने पुलिस की बात नहीं सुनी और पुलिस को मारने के इरादे से फायर करने लगा. इस दौरान पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गैंगस्टर विकास दुबे मारा गया.

17:27 July 10

कानपुर के बिकरू गांव में मिले 7 जिंदा हथगोले, घर-घर चलाया जा रहा तलाशी अभियान

बिकरू गांव में मिले जिंदा हथगोले.

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरू गांव में फिर से 7 जिंदा हथगोले मिले हैं. इससे गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं बम निरोधक दस्ते की टीम ने सातों हथगोलों को निष्क्रिय कर दिया है, जिसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है.

16:49 July 10

विकास दुबे के साथ 30 साल पुराने राज का भी हुआ एनकाउंटर: अजय कुमार लल्लू

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत से बातचीत में कानपुर एनकाउंटर को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विकास दुबे के मरने के बाद जो राज था, वह पूरी तरह दफन हो गया. विकास दुबे अगर जिंदा होता तो बहुत सारे राज खुलने बाकी थे कि उसका 30 साल में किस-किसके साथ गठजोड़ था. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि विकास के साथ जो राज थे, उनका भी एनकाउंटर हो गया है.

15:49 July 10

भाजपा शासन में ‘उत्तर प्रदेश’ अब ‘अपराध प्रदेश’ बन गया है: कांग्रेस

  • भाजपा शासन में ‘उत्तर प्रदेश’ अब ‘अपराध प्रदेश’ बन गया है।

    विकास दुबे संगठित अपराध का एक मोहरा था।

    उस संगठित अपराध के सरगना असल में हैं कौन?

    विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अनेकों सवाल सार्वजनिक जेहन में खड़े हो गए हैं,
    जिनका जवाब आदित्य नाथ सरकार को देना होगा।

    हमारा बयान-: pic.twitter.com/BVYlaZ1jBc

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कानपुर  में विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने भी प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा शासन में ‘उत्तर प्रदेश’ अब ‘अपराध प्रदेश’ बन गया है.  विकास दुबे संगठित अपराध का एक मोहरा था. उस संगठित अपराध के सरगना असल में हैं कौन? विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अनेकों सवाल सार्वजनिक जेहन में खड़े हो गए हैं, जिनका जवाब आदित्य नाथ सरकार को देना होगा.

15:27 July 10

कानपुर के बिकरू गांव पहुंची बम और डॉग स्क्वायड टीम, तलाशी अभियान जारी

बिकरू गांव पहुंची बम और डॉग स्क्वायड टीम.

कुख्यात बदमाश और गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद कानपुर के बिकरू गांव में बम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई है. पूरे गांव में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 

15:22 July 10

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा-बदतर हो चुकी है यूपी की कानून-व्यवस्था

  • उप्र की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है। राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है। कानपुर कांड में इस गठजोड़ की सांठगांठ खुलकर सामने आई।

    कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं- ये सच सामने आना चाहिए।

    सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जाँच होनी चाहिए pic.twitter.com/vRHQlsaJ3y

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और कानपुर एनकाउंटर को लेकर सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है. राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है. कानपुर कांड में इस गठजोड़ की सांठगांठ खुलकर सामने आई. कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं- ये सच सामने आना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जाँच होनी चाहिए.

12:47 July 10

'कानपुर वाले विकास' का खेल खल्लास, जानें पूरा घटनाक्रम...

हैलेट अस्पताल के प्रिंसिपल आरबी कमल ने जानकारी दी कि विकास दुबे को चार गोलियां लगी थीं. विकास दुबे ब्रॉड डेड जिला अस्पताल लाया गया था. वहीं थोड़ी देर में विकास दुबे की कोरोना रिपोर्ट आ जाएगी. इस मुठभेड़ में पुलिस और एसटीएफ के सिपाही को मामूली चोटें आई हैं.

12:14 July 10

हैलेट अस्पताल से जानकारी देते संवाददाता

हैलेट अस्पताल से जानकारी देते संवाददाता

हैलेट अस्पताल से ईटीवी भारत संवाददाता ने पूरे मामले की जानकारी दी.

11:54 July 10

विकास दुबे के गांव में मिले 5 बम

विकास दुबे के गांव बिकरू में पंचायत भवन में पुलिस को रूटीन चेकिंग के दौरान 5 बम बरामद हुए हैं. यह चेकिंग अभियान कानपुर मुठभेड़ के बाद से चलाया जा रहा है.

10:23 July 10

कोरोना टेस्ट के बाद होगा विकास दुबे के शव का पोस्टमार्टम

बता दें कि एनकाउंटर में मारे जाने के बाद विकास दुबे के शव का कोरोना टेस्ट होगा. टेस्ट के बाद ही पोस्टमार्टम होगा. 

10:04 July 10

एनकाउंटर से पहले मीडियाकर्मियों को रास्ते में ही रोका गया

एनकाउंटर से पहले मीडियाकर्मियों को रोक गया

विकास दुबे के एनकाउंटर से पहले पुलिस द्वारा मीडियाकर्मियों को रोक दिया गया था, जो एसटीएफ की टीम को फॉलो कर कर रहे थे.  

09:54 July 10

कानपुर नगर पुलिस मीडिया सेल ने जारी किया लेटर

कानपुर: कानपुर नगर पुलिस मीडिया सेल ने लेटर जारी किया है. अवगत कराना है कि थाना चौबेपुर पर दिनांक 03.07.2020 को पंजीकृत मु0अ0स0 192/20 धारा 147/148/149/302/307/394/120बी भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट जो 08 पुलिसकर्मियों के शहीद होने से सम्बन्धित है, में वांछित 5 लाख रु. का इनामियां अभियुक्त विकास दुबे पुत्र राम कुमार दुबे नि. बिकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर को उज्जैन, मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के पश्चात  पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा आज दिनांक 10.07.2020 को कानपुर नगर  लाया  जा रहा था.  

कानपुर नगर भौंती के पास पुलिस का उक्त वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गया, जिससे उसमें बैठे अभियुक्त व पुलिस जन घायल हो गये. इसी दौरान अभि. विकास दुबे उपरोक्त ने घायल पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की. पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे घेर कर आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया, लेकिन वह नहीं माना और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा. पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी. उपरोक्त विकास दुबे घायल हो गया, जिसे तत्काल ही इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अभियुक्त विकास दुबे की मृत्यु हो गई.

09:47 July 10

विकास दुबे एनकाउंटर पर प्रियंका गांधी का ट्वीट

  • अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कानपुर में हुए विकास दुबे के एनकाउंटर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?'

09:33 July 10

घटनास्थल पर भारी पुलिस बल

घटनास्थल पर पुलिस की भारी फोर्स.

घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है.

09:32 July 10

पुलिस अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी दी.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

पुलिस अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी दी.

08:59 July 10

विकास दुबे को लगी थीं तीन गोलियां

एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे

विकास दुबे को तीन गोलियां लगी थीं. एक कंधे पर एक सीने में और एक पेट के नीचे.  

08:48 July 10

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना

  • दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कानपुर मुठभेड़ में विकास दुबे के मारे जाने पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि 

'दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.'


 

07:58 July 10

एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे, LIVE अपडेट

एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे

कानपुर: विकास दुबे ने पुलिस से पिस्टल छीनकर गोली चलाई. इस दौरान एनकाउंटर शुरू हो गया, जिसमें विकास दुबे मारा गया.

विकास दुबे ने पुलिस से पिस्टल छीनकर गोली चलाई.

भागने की कोशिश की.

जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी विकास दुबे पर गोली चलाई, जिसमें विकास दुबे ढेर हो गया.

बता दें विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ले जा रही थी, इसी दौरान एसटीएफ के काफिले की गाड़ी पलट गई और विकास दुबे मौका पाकर पुलिस की पिस्टल छीनकर गोली चला दी.

इस दुर्घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं.

बता दें कि आज विकास दुबे की कानपुर देहात कोर्ट में पेशी होनी थी.

कानपुर मुठभेड़ में कब क्या हुआ?

2 जुलाई: विकास दुबे को गिरफ्तार करने करने के लिए 2 जुलाई की रात 3 थानों की पुलिस ने बिकरू गांव में दबिश दी. इस दौरान विकास की गैंग ने डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी.

3 जुलाई: पुलिस ने सुबह 7 बजे विकास के मामा प्रेम प्रकाश पांडे और सहयोगी अतुल दुबे का एनकाउंटर कर दिया. 20-22 नामजद समेत 60 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक ओर STF को लगा दिया गया और विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए 40 टीमें लगाई गईं.

4 जुलाईः विकास दुबे को दबिश से पहले सूचना देने के मामले में संदिग्ध चौबेपुर थाना अध्यक्ष विनय तिवारी से एसटीफ ने पूछताछ की. वहीं कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और पूछताछ शुरू की गई.

5 जुलाई: पुलिस ने विकास के नौकर और खास सहयोगी दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू को घेर लिया. इस दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दयाशंकर जख्मी हो गया. उसने खुलासा किया कि विकास को दबिश से पहले थाने से फोन आया था और उसने अपने साथियों को बुलाकर पुलिसकर्मियों पर हमला किया था.

6 जुलाई: पुलिस ने अमर दुबे की मां क्षमा दुबे और दयाशंकर की पत्नी रेखा समेत 3 को गिरफ्तार किया. शूटआउट की घटना के वक्त पुलिस ने बदमाशों से बचने के लिए क्षमा दुबे का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन क्षमा ने मदद करने की बजाय बदमाशों को पुलिस की लोकेशन बता दी. रेखा भी बदमाशों की मदद कर रही थी.

7 जुलाईः शहीद पुलिस वालों के घरों में जाकर मंत्रियों ने एक करोड़ की धनराशि दी थी. इस दिन STF ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि चौबेपुर थाने के एक दारोगा और एक सिपाही ने दबिश के पहले विकास दुबे से फोन पर बात की थी. निलंबित पुलिसकर्मियों में इन दोनों का नाम शामिल है.

8 जुलाई: एसटीएफ ने विकास के करीबी अमर दुबे को मार गिराया. प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय समेत कई बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इसी मामले में चौबेपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट इंचार्ज केके शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. ये दोनों एनकाउंटर के वक्त मौजूद थे, लेकिन बीच में ही उस जगह को छोड़कर चले गए थे.

9 जुलाई: प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय और रणबीर शुक्ला उर्फ बउआ एनकाउंटर में मारे गए. वहीं 9 जुलाई को ही विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार हुआ. अब उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई है.

10 जुलाईः यूपी एसटीएफ विकास दुबे को उज्जैन से लेकर कानपुर देहात आ रही थी, इसी बीच काफिले की गाड़ी पलट गई. इसी दौरान विकास दुबे मौका देखकर पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे ढेर हो गया. विकास दुबे की शुक्रवार को कानपुर देहात कोर्ट में पेशी होनी थी.

22:08 July 10

विकास दुबे के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने की सीडीआर जारी करने की मांग

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बिकरू गांव में 8 पुलिस कर्मियों की नृशंस हत्या के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के साथ उन सभी सबूतों, साक्ष्यों का भी एनकाउंटर हो गया है, जिससे अपराधियों, पुलिस और सत्ता में बैठे उसके संरक्षकों के चेहरे बेनकाब होते. अखिलेश ने कहा कि यह घटनाक्रम उन सभी को बचाने की कोशिश भी है, जो उसके मददगार रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सरकार विकास दुबे की पांच वर्ष की कॉल डिटेल रिकॉर्ड जारी करे और पूरे प्रकरण की सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराए.

21:22 July 10

उज्जैन के महाकाल मंदिर में बेखौफ घूमता रहा विकास दुबे, देखें वीडियो

महाकाल मंदिर में बेखौफ घूमता रहा विकास दुबे.

विकास दुबे को गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर से उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे यूपी एसटीएफ को सौंप दिया था. इसके बाद यूपी एसटीएफ उसे लेकर कानपुर आ रही थी, लेकिन कानपुर से 15 किलोमीटर पहले ही उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. इसके बाद विकास दुबे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो उज्जैन के महाकाल मंदिर में बेखौफ घूमता टहलता नजर आ रहा है. 

21:19 July 10

मीडियाकर्मियों पर भड़कीं विकास दुबे की पत्नी

मीडियाकर्मियों पर भड़कीं विकास दुबे की पत्नी.

उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश और गैंगस्टर विकास दुबे पंचतत्व में विलीन हो गया. भैरव घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया. कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही. वहीं इस दौरान विकास दुबे की पत्नी मीडियाकर्मियों पर भड़क गईं. वहीं उन्होंने कहा कि जो जैसा सुलूक किया, उसके साथ वैसा सुलूक किया गया है.

20:25 July 10

भैरव घाट में गैंगस्टर विकास दुबे के शव का हुआ दाह संस्कार

विकास दुबे का हुआ अंतिम संस्कार.

कानपुर के मोक्षधाम भैरव घाट में इलेक्ट्रॉनिक मशीन से गैंगस्टर विकास दुबे के शव का दाह संस्कार हुआ. इस दौरान कई थानों की फोर्स भैरव घाट पर मौजूद रही. वहीं पुलिस ने मीडियाकर्मियों को भैरव घाट के बाहर ही रोक दिया. गेट बंद कर अंतिम संस्कार किया गया.

19:51 July 10

भैरव घाट पहुंचा विकास दुबे का शव, कुछ ही देर में होगा अंतिम संस्कार

विकास दुबे का शव भैरव घाट पहुंच गया है. इलेक्ट्रॉनिक मशीन से अंतिम संस्कार किया जाएगा. फिलहाल कई थानों की फोर्स भैरव घाट पर मौजूद है.

19:22 July 10

केडीए ने विकास दुबे के सहयोगी जय बाजपेई को जारी किया नोटिस

मोस्टवांटेड विकास दुबे का मुख्य सहयोगी जय बाजपेई की 6 मंजिला बनी अवैध बिल्डिंग पर कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने नोटिस जारी किया है. ब्रह्म नगर 111/478 में यह बिल्डिंग स्थित है. इसी बिल्डिंग में कई दारोगा ओर पुलिस कर्मी मुफ्त में रहते हैं. नोटिस में केडीए ने 15 दिन के अंदर सारे कागज लेकर उपस्थित होने की बात कही गई है. जय बाजपेई की ऐसी शहर में कई अवैध बिल्डिंगें हैं, जिन पर केडीए के अधिकारी मेहरबान है. बिल्डिंग के अंदर ही जय बाजपेई ने मिनी सिनेमा हॉल बनवा रखा है. इस समय जय बाजपेई एसटीएफ की कस्टडी में है.

19:20 July 10

कानपुर के भैरव घाट पर होगा विकास दुबे का अंतिम संस्कार

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का अंतिम संस्कार भैरव घाट पर होगा. विकास दुबे के बहनोई दिनेश तिवारी को शव सौंप दिया गया है.

18:59 July 10

विकास दुबे के पिता ने एनकाउंटर को बताया सही, कहा- पुलिस ने अच्छा किया

प्रतिक्रिया देते विकास दुबे के पिता.

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पिता रामशंकर दुबे ने पुलिस की मुठभेड़ को सही बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार कर सही किया. पुलिस अगर ऐसे ही तत्वों को बढ़ावा देगी तो कैसे चलेगा. वहीं उन्होंने उसके अंतिम संस्कार में जाने से भी मना कर दिया है. 

18:06 July 10

एडीजी प्रशांत कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस तरह ढेर हुआ 'विकास दुबे'

एडीजी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होेंने बताया कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे पुलिस के हथियार लेकर भाग रहा था. घायल पुलिस कर्मी के हथियार लेकर भाग रहे विकास दूबे को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. उसने पुलिस की बात नहीं सुनी और पुलिस को मारने के इरादे से फायर करने लगा. इस दौरान पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गैंगस्टर विकास दुबे मारा गया.

17:27 July 10

कानपुर के बिकरू गांव में मिले 7 जिंदा हथगोले, घर-घर चलाया जा रहा तलाशी अभियान

बिकरू गांव में मिले जिंदा हथगोले.

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरू गांव में फिर से 7 जिंदा हथगोले मिले हैं. इससे गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं बम निरोधक दस्ते की टीम ने सातों हथगोलों को निष्क्रिय कर दिया है, जिसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है.

16:49 July 10

विकास दुबे के साथ 30 साल पुराने राज का भी हुआ एनकाउंटर: अजय कुमार लल्लू

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत से बातचीत में कानपुर एनकाउंटर को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विकास दुबे के मरने के बाद जो राज था, वह पूरी तरह दफन हो गया. विकास दुबे अगर जिंदा होता तो बहुत सारे राज खुलने बाकी थे कि उसका 30 साल में किस-किसके साथ गठजोड़ था. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि विकास के साथ जो राज थे, उनका भी एनकाउंटर हो गया है.

15:49 July 10

भाजपा शासन में ‘उत्तर प्रदेश’ अब ‘अपराध प्रदेश’ बन गया है: कांग्रेस

  • भाजपा शासन में ‘उत्तर प्रदेश’ अब ‘अपराध प्रदेश’ बन गया है।

    विकास दुबे संगठित अपराध का एक मोहरा था।

    उस संगठित अपराध के सरगना असल में हैं कौन?

    विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अनेकों सवाल सार्वजनिक जेहन में खड़े हो गए हैं,
    जिनका जवाब आदित्य नाथ सरकार को देना होगा।

    हमारा बयान-: pic.twitter.com/BVYlaZ1jBc

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कानपुर  में विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने भी प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा शासन में ‘उत्तर प्रदेश’ अब ‘अपराध प्रदेश’ बन गया है.  विकास दुबे संगठित अपराध का एक मोहरा था. उस संगठित अपराध के सरगना असल में हैं कौन? विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अनेकों सवाल सार्वजनिक जेहन में खड़े हो गए हैं, जिनका जवाब आदित्य नाथ सरकार को देना होगा.

15:27 July 10

कानपुर के बिकरू गांव पहुंची बम और डॉग स्क्वायड टीम, तलाशी अभियान जारी

बिकरू गांव पहुंची बम और डॉग स्क्वायड टीम.

कुख्यात बदमाश और गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद कानपुर के बिकरू गांव में बम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई है. पूरे गांव में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 

15:22 July 10

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा-बदतर हो चुकी है यूपी की कानून-व्यवस्था

  • उप्र की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है। राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है। कानपुर कांड में इस गठजोड़ की सांठगांठ खुलकर सामने आई।

    कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं- ये सच सामने आना चाहिए।

    सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जाँच होनी चाहिए pic.twitter.com/vRHQlsaJ3y

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और कानपुर एनकाउंटर को लेकर सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है. राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है. कानपुर कांड में इस गठजोड़ की सांठगांठ खुलकर सामने आई. कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं- ये सच सामने आना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जाँच होनी चाहिए.

12:47 July 10

'कानपुर वाले विकास' का खेल खल्लास, जानें पूरा घटनाक्रम...

हैलेट अस्पताल के प्रिंसिपल आरबी कमल ने जानकारी दी कि विकास दुबे को चार गोलियां लगी थीं. विकास दुबे ब्रॉड डेड जिला अस्पताल लाया गया था. वहीं थोड़ी देर में विकास दुबे की कोरोना रिपोर्ट आ जाएगी. इस मुठभेड़ में पुलिस और एसटीएफ के सिपाही को मामूली चोटें आई हैं.

12:14 July 10

हैलेट अस्पताल से जानकारी देते संवाददाता

हैलेट अस्पताल से जानकारी देते संवाददाता

हैलेट अस्पताल से ईटीवी भारत संवाददाता ने पूरे मामले की जानकारी दी.

11:54 July 10

विकास दुबे के गांव में मिले 5 बम

विकास दुबे के गांव बिकरू में पंचायत भवन में पुलिस को रूटीन चेकिंग के दौरान 5 बम बरामद हुए हैं. यह चेकिंग अभियान कानपुर मुठभेड़ के बाद से चलाया जा रहा है.

10:23 July 10

कोरोना टेस्ट के बाद होगा विकास दुबे के शव का पोस्टमार्टम

बता दें कि एनकाउंटर में मारे जाने के बाद विकास दुबे के शव का कोरोना टेस्ट होगा. टेस्ट के बाद ही पोस्टमार्टम होगा. 

10:04 July 10

एनकाउंटर से पहले मीडियाकर्मियों को रास्ते में ही रोका गया

एनकाउंटर से पहले मीडियाकर्मियों को रोक गया

विकास दुबे के एनकाउंटर से पहले पुलिस द्वारा मीडियाकर्मियों को रोक दिया गया था, जो एसटीएफ की टीम को फॉलो कर कर रहे थे.  

09:54 July 10

कानपुर नगर पुलिस मीडिया सेल ने जारी किया लेटर

कानपुर: कानपुर नगर पुलिस मीडिया सेल ने लेटर जारी किया है. अवगत कराना है कि थाना चौबेपुर पर दिनांक 03.07.2020 को पंजीकृत मु0अ0स0 192/20 धारा 147/148/149/302/307/394/120बी भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट जो 08 पुलिसकर्मियों के शहीद होने से सम्बन्धित है, में वांछित 5 लाख रु. का इनामियां अभियुक्त विकास दुबे पुत्र राम कुमार दुबे नि. बिकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर को उज्जैन, मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के पश्चात  पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा आज दिनांक 10.07.2020 को कानपुर नगर  लाया  जा रहा था.  

कानपुर नगर भौंती के पास पुलिस का उक्त वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गया, जिससे उसमें बैठे अभियुक्त व पुलिस जन घायल हो गये. इसी दौरान अभि. विकास दुबे उपरोक्त ने घायल पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की. पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे घेर कर आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया, लेकिन वह नहीं माना और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा. पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी. उपरोक्त विकास दुबे घायल हो गया, जिसे तत्काल ही इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अभियुक्त विकास दुबे की मृत्यु हो गई.

09:47 July 10

विकास दुबे एनकाउंटर पर प्रियंका गांधी का ट्वीट

  • अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कानपुर में हुए विकास दुबे के एनकाउंटर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?'

09:33 July 10

घटनास्थल पर भारी पुलिस बल

घटनास्थल पर पुलिस की भारी फोर्स.

घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है.

09:32 July 10

पुलिस अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी दी.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

पुलिस अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी दी.

08:59 July 10

विकास दुबे को लगी थीं तीन गोलियां

एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे

विकास दुबे को तीन गोलियां लगी थीं. एक कंधे पर एक सीने में और एक पेट के नीचे.  

08:48 July 10

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना

  • दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कानपुर मुठभेड़ में विकास दुबे के मारे जाने पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि 

'दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.'


 

07:58 July 10

एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे, LIVE अपडेट

एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे

कानपुर: विकास दुबे ने पुलिस से पिस्टल छीनकर गोली चलाई. इस दौरान एनकाउंटर शुरू हो गया, जिसमें विकास दुबे मारा गया.

विकास दुबे ने पुलिस से पिस्टल छीनकर गोली चलाई.

भागने की कोशिश की.

जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी विकास दुबे पर गोली चलाई, जिसमें विकास दुबे ढेर हो गया.

बता दें विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ले जा रही थी, इसी दौरान एसटीएफ के काफिले की गाड़ी पलट गई और विकास दुबे मौका पाकर पुलिस की पिस्टल छीनकर गोली चला दी.

इस दुर्घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं.

बता दें कि आज विकास दुबे की कानपुर देहात कोर्ट में पेशी होनी थी.

कानपुर मुठभेड़ में कब क्या हुआ?

2 जुलाई: विकास दुबे को गिरफ्तार करने करने के लिए 2 जुलाई की रात 3 थानों की पुलिस ने बिकरू गांव में दबिश दी. इस दौरान विकास की गैंग ने डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी.

3 जुलाई: पुलिस ने सुबह 7 बजे विकास के मामा प्रेम प्रकाश पांडे और सहयोगी अतुल दुबे का एनकाउंटर कर दिया. 20-22 नामजद समेत 60 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक ओर STF को लगा दिया गया और विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए 40 टीमें लगाई गईं.

4 जुलाईः विकास दुबे को दबिश से पहले सूचना देने के मामले में संदिग्ध चौबेपुर थाना अध्यक्ष विनय तिवारी से एसटीफ ने पूछताछ की. वहीं कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और पूछताछ शुरू की गई.

5 जुलाई: पुलिस ने विकास के नौकर और खास सहयोगी दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू को घेर लिया. इस दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दयाशंकर जख्मी हो गया. उसने खुलासा किया कि विकास को दबिश से पहले थाने से फोन आया था और उसने अपने साथियों को बुलाकर पुलिसकर्मियों पर हमला किया था.

6 जुलाई: पुलिस ने अमर दुबे की मां क्षमा दुबे और दयाशंकर की पत्नी रेखा समेत 3 को गिरफ्तार किया. शूटआउट की घटना के वक्त पुलिस ने बदमाशों से बचने के लिए क्षमा दुबे का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन क्षमा ने मदद करने की बजाय बदमाशों को पुलिस की लोकेशन बता दी. रेखा भी बदमाशों की मदद कर रही थी.

7 जुलाईः शहीद पुलिस वालों के घरों में जाकर मंत्रियों ने एक करोड़ की धनराशि दी थी. इस दिन STF ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि चौबेपुर थाने के एक दारोगा और एक सिपाही ने दबिश के पहले विकास दुबे से फोन पर बात की थी. निलंबित पुलिसकर्मियों में इन दोनों का नाम शामिल है.

8 जुलाई: एसटीएफ ने विकास के करीबी अमर दुबे को मार गिराया. प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय समेत कई बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इसी मामले में चौबेपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट इंचार्ज केके शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. ये दोनों एनकाउंटर के वक्त मौजूद थे, लेकिन बीच में ही उस जगह को छोड़कर चले गए थे.

9 जुलाई: प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय और रणबीर शुक्ला उर्फ बउआ एनकाउंटर में मारे गए. वहीं 9 जुलाई को ही विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार हुआ. अब उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई है.

10 जुलाईः यूपी एसटीएफ विकास दुबे को उज्जैन से लेकर कानपुर देहात आ रही थी, इसी बीच काफिले की गाड़ी पलट गई. इसी दौरान विकास दुबे मौका देखकर पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे ढेर हो गया. विकास दुबे की शुक्रवार को कानपुर देहात कोर्ट में पेशी होनी थी.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.