कानपुर: शहर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र एक शराब ठेके के सेल्समैन से 3 बाइक सवार बदमाशों ने 1.45 लाख रुपये की लूट लिये. बदमाशों ने पहले सेल्समैन की बाइक में पीछे से टक्कर मारी और जब वह नीचे गिर गया. इसके बाद बाइक सवार बदमाश नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सैल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले में केस दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
पीड़ित सेल्समैने संतोष वर्मा उम्र (50) ने बताया कि वह खलासी लाइन के हर्ष नगर स्तिथ एक शराब की दुकान में सेल्समैन है. बुधवार की रात वह दुकान को बन्द करके घर जा रहा था. इसी दौरान ग्वालटोली अहिराना के पास पीछे से तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे टक्कर मार दी. जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक बाइक सवार बदमाशों ने उसका रुपयों से भरा बैग छीन लिया.
ये भी पढ़ेंः Constable Song Video Viral: लिखो मेरी रपट दरोगा जी, घरवाली ने दिया पटक...
सेल्स मैन ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पर तमंचे का बट मारकर उसे घायल कर दिया. इसके बाद तीनों बाइक सवार वहां से फरार हो गए. उसने पुलिस को घटना का सूचना दी. ग्वालटोली थाना एसएचओ जे.एस तोमर ने बताया कि सेल्समैन की तहरीर के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए तीनों बाइक सवार बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Varanasi Mehmood Murder Case : साड़ी कारोबारी की हत्या में महिला समेत 3 लोग गिरफ्तार, अगवा करके की गई थी हत्या