कानपुर: कानपुर महानगर के सचेंडी थाना क्षेत्र से तेंदुआ मिलने की खबर सामने आई है. भौती प्रतापपुर गांव में हाईवे किनारे एक तेंदुआ मृत मिला है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी.
जनपद के थाना क्षेत्र सचेंडी के भौती प्रतापपुर गांव में हाईवे किनारे शुक्रवार की सुबह अचेत हालत में एक तेंदुआ मिला. ग्रामीणों की नजर जब तेंदुए पर पड़ी तो हर कोई भयभीत हो गये, लेकिन कुछ देर बाद देखा कि वह कोई हरकत नहीं कर रहा है. उसके मृत होने की आशंका जताते हुए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची ने वन विभाग को घटना की सूचना दी. फिलहाल वन विभाग तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप