कानपुर: पीड़ितों को न्याय दिलवाने का काम करने वाले अधिवक्ता अब अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिये कानपुर कोर्ट के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसएसपी को सौंपकर सुरक्षा की मांग की है.
जुर्म के खिलाफ खड़े वकील
- अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले को लेकर उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर चले गये.
- कानपुर बार एसोसियशन के महामंत्री का कहना है कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर पूरे प्रदेश के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे.
- प्रदेश में लगातार अधिवक्ताओं की हत्या और उनके उत्पीड़न के लिये हड़ताल की गयी है.
- बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की तरफ से आगे जैसा भी निर्देश मिलेगा वैसा करेंगे.
आगरा में बार काउंसिल की चेयरमैन की हत्या कर दी गयी थी, इलाहाबाद में एक अधिवक्ता की हत्या कर दी गयी, प्रतापगढ़ में हत्या हुयी. पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं पर अत्याचार हो रहा है. कानपुर नगर में अधिवत्काओं के साथ बहुत सारी समस्याएं रहती हैं, जिसमे पुलिस सहयोग नहीं करती है.-कपिल दीप सचान, महामंत्री, बार एसोसिएशन