कानपुर: एक घोड़े ने अपने प्राणों की आहुति देकर कई लोगों की जान बचा ली. बाद में सैंकड़ों कृतज्ञ लोगों ने पूरे सम्मान के साथ उसकी अन्तिम यात्रा निकाली. समाजवादी पार्टी के दो विधायकों ने घोड़े के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए जबकि इलाकाई पार्षदों ने उसके कफन दफन का इन्तजाम किया.
क्या है पूरा मामला
- घनी बस्ती वाले इलाके कर्नलगंज में बिजली विभाग की भूमिगत केबिल क्षतिग्रस्त हो गई.
- बरसात के मौसम के कारण बिजली का करंट पूरी सड़क पर दौड़ने लगा.
- कुछ बच्चे करंट का झटका लगने से चीखने लेकिन कोई समझ नहीं पाया.
- एक घोड़ा करंट की चपेट में आकर तड़पने लगा और उसने अपने मालिक को दूर गिरा दिया.
- सभी को ये समझते देर नहीं लगी कि सड़क पर बिजली का करंट दौड़ रहा है.
- इसके बाद आनन-फानन में रास्ता ब्लॉक करके यातायात रोक दिया गया.
- बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली की सप्लाई रूकवाई गई.
- घोड़े ने अपने प्राणों की आहुति देकर कई लोगों की जान बचा ली.
लोगों ने निकाली अंतिम यात्रा
- घोड़े का ससम्मान अन्तिम संस्कार करने के लिये सैंकड़ो लोग इकठ्ठा हुए.
- समाजवादी पार्टी के दो विधायकों अमिताभ बाजपेयी और इरफान सोलंकी ने घोड़े के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए.
- भीड़ को जज्बाती होता देखकर जिला प्रशासन भी सचेत हुआ.
- इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
- सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर घोड़े के मालिक को पचास हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया.
- एक दूसरी घोड़ा गाडी पर घोड़े का मृत शरीर रखकर दर्जनों लोग उसे कब्रिस्तान ले गए.
- कब्रिस्तान में घोड़े को मुस्लिम रीति-रिवाज से दफनाया गया.
गत वर्ष भूमिगत केबल से करंट से एक व्यक्ति की जान चली गई थी. इससे सबक लेकर भी बिजली विभाग ने क्षतिग्रस्त केबलें नहीं बदली और आज की घटना में घोड़े ने अपनी जान देकर अनेक लोगों को बचाया. अब हम अठ्ठारह जुलाई को विधान सभा में मुद्दा उठाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे.
- इरफान सोलंकी, सपा विधायक