कानपुर: शहर के पनकी थाना क्षेत्र में 26 सितंबर को बुढ़वा मंगल के मौके पर लाखों की संख्या में भक्त पनकी मंदिर में दर्शन करेंगे. भक्तों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट व यातायात पुलिस के अफसरों ने सारी तैयारियां कर ली हैं. पनकी मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है जोकि 25 सितंबर यानी सोमवार को रात आठ बजे से लागू हो जाएगी.
इसके बाद इस नई व्यवस्था के तहत वाहनों का आना-जाना 27 सितंबर की सुबह छह बजे तक लगा रहेगा. इस पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि किसी भी भक्त को वीआईपी दर्शन की अनुमति नहीं होगी. सभी भक्तों को पंक्तिबद्ध होकर दर्शन करने होंगे. अगर कोई भक्त या जन नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. मंदिर परिसर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवा दिए गए हैं.
कौन कहां से मंदिर पहुंचेगा
- कानपुर देहात से थाना सचेंडी भौंती बाईपास चौराहा होते हुए पनकी मंदिर की ओर जाने वाले भक्त भौंती चौराहा से आगे पनकी पड़ाव गंगागंज क्रासिंग से बाएं मुड़कर मंदिर पहुंचेंगे.
- हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव की ओर से आने वाले भक्त जो घंटाघर, रामादेवी, नौबस्ता विजय नगर चौराहा होते हुए आ रहे हैं, वह भाटिया तिराहे से दायीं ओर स्टेशन रोड होते हुए मंदिर पहुंचेंगे.
- कन्नौज, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद की ओर से कल्याणपुर होते हुए जो भक्त मंदिर परिसर में जाएंगे वह कल्याणपुर से आवास विकास नहर से पनकी होते हुए एमआईजी रोड होकर मंदिर जाएंगे.
- कानपुर देहात, शिवली व रसूलाबाद मार्ग से जवाहरपुरम शताब्दी नगर, रतनपुर होते हुए मंदिर जाने वाले भक्त नारायणा कालेज के आगे चौराहा पर अपने वाहन पार्क करेंगे.