कानपुर: कोटा से पटना के बीच चलने वाली कोटा पटना एक्सप्रेस 11 जनवरी से चलने जा रही है. वहीं आपको बता दें की कि पटना से सुबह 11:45 बजे चलेगी, जबकि कानपुर सेंट्रल स्टेशन रात 1:15 बजे आएगी. वहीं पटना से चलकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन होते हुए कोटा दूसरे दिन 11:55 पर पहुंचेगी. टाटानगर से जम्मू तवी के बीच चलने वाली मुरी एक्सप्रेस का संचालन भी 11 जनवरी से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इस बार मुरी एक्सप्रेस का पनकी धाम स्टेशन में ठहराव नहीं होगा.
उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि ट्रेन संख्या 03239 हर सोमवार और शुक्रवार को सुबह 11:45 बजे पटना से चलेगी और कानपुर सेंट्रल स्टेशन देर रात 1:15 बजे पहुंचेगी. इसके बाद कोटा दूसरे दिन 11:55 पर पहुंचेगी. वहीं इसी तरह वापसी में यह ट्रेन संख्या 03240 कोटा से हर मंगलवार और शनिवार को शाम 6:10 बजे चलेगी, जबकि दूसरे दिन सुबह 5:00 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन आएगी. वही दूसरे दिन शाम 7:30 बजे पटना पहुंचेगी. इसमें 11 स्लीपर के कोच है और 4 एसी थर्ड के, जबकि 2 एसी सेकंड के कोच हैं.
मुरी एक्सप्रेस का भी 11 जनवरी से होगा संचालन
वहीं टाटानगर से जम्मू तवी के बीच मुरी एक्सप्रेस का संचालन भी 11 जनवरी से शुरू होने वाला है. रेलवे बोर्ड ने पनकी धाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव को खत्म कर दिया है. इसके अलावा रूरा, फफूंद और भरथना स्टेशन पर भी अब यह गाड़ी नहीं रुकेगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव के समीप स्टेशन झींझक में ट्रेन का ठहराव रहेगा.